Kawasaki Z650 RS 50th Anniversary Edition
कावासाकी की तरफ से नई एडिशन की बाइक लॉन्च हो गई है जिसे हम जानेंगे Z650 RS के नाम से यह वाली Variant हमें 50 वी एनिवर्सरी होने पर यह एडिशन देखने को मिली है तो आइए जानते हैं इस वाली एडिशन में गाड़ी में क्या नया बदलाव देखने को मिला है फीचर परफॉर्मेंस के साथ हम बात करेंगे ऑन रोड कीमत क्या है |
नई एडिशन की एक्स शोरूम कीमत Rs 6.79 lakh देखने को मिल रही है अगर बात करेंगे स्टैंडर्ड में तो आपको ₹7000 की कीमत बढ़ोतरी देखने को मिली है अगर आप खरीदते हैं यह नई वाली एडिशन तो |
इसमें आपको नया कलर देखने को मिला है Candy Diamond Brown साथ ही इसमें आपको क्रोम के grab rail देखने को मिल जाती है और गाड़ी के गाड़ी के व्हील की बात करेंगे वह आपको गोल्डन कलर में देखने को मिलेगी जो गाड़ी के लुक को काफी ज्यादा बढ़ा रही है..
- इंजन : 649 cc
- ट्रांसमिशन : 6 Speed Manual
- Kerb वजन : 192 kg
- तेल टैंक : 12 litres
- Seat की ऊंचाई : 800 mm
- अधिकतम पॉवर : 67.31 bhp

Kawasaki Z650 RS Price
यह कीमत आपको दिल्ली की बताई जा रही है इसमें आपको कुछ रुपयों का अंतर देखने को मिल सकता है क्योंकि हर राज्य के चार्जेस अलग-अलग होते हैं फिर भी आप यहां से अपनी बजट को बना सकते हैं और दोस्तों कीमत में बदलाव संभव है ,समय के हिसाब से फिर भी मैं आपको अपडेट करता रहूंगा..
STD
- Ex-showroom कीमत : ₹ 6,72,000
- On-road कीमत : ₹ 7,58,699 ~ 7,68,944
Anniversary Edition
- Ex-showroom कीमत : ₹ 6,79,000
- On-road कीमत : ₹ 7,66,406 ~ 7,78,744