Jawa Perak बाइक की नई कीमत यहां पर आ गई है कीमत की बढ़ोतरी के बाद करेंगे केवल आपको ₹2,987 की बढ़ोतरी यहां पर देखने को मिली है गाड़ी जैसा कि हम जानते हैं कि काफी ज्यादा प्रीमियम लुक के साथ-साथ क्लासिक लुक भी यह गाड़ी यहां पर देती है लग्जरी बाइक में इसने अपने नाम को शामिल किया है | इस गाड़ी की कीमत के बदलाव के अलावा और भी ग्राफिक डिजाइन और कलर में आपको कोई बदलाव देखने को नहीं मिली है केवल नई कीमत की अपडेट हो गई है यांत्रिक बदलाव की बात करेंगे इसमें आपको कोई नया यांत्रिक बदलाव (Mechanical Changes) देखने को नहीं मिली है जैसी बाइक आपको पहले मिलती थी वही आपको मिलता है 334cc का bs6 इंजन और जो पॉवर देती है 30bhp की और टर्क पैदा करती है 32.74 NM की |


- Jawa Perak Ex-showroom Price : ₹ 1,97,500
- क़ीमत बढ़ी है : ₹2,987 रूपए