Jaunty Plus electric
AMO Electric के तरफ से नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गई है जिसे हम जानेंगे जोंटी प्लस के नाम से आइए जानते हैं इस वाली स्कूटर की फीचर परफॉर्मेंस के साथ कितनी रेंज देखने को मिलेगी और फुल चार्ज करने पर कितनी दूरी है चलने वाली है साथ ही कीमत भी हम जानेंगे |
इस वाली स्कूटर को ₹1,10,460 एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया गया है साथ ही कंपनी का कहना है कि इस वाली स्कूटर को आप 4 घंटे में फुल चार्ज कर पाएंगे और फुल चार्ज करने के बाद इसमें आपको माइलेज की रेंज देखने को मिलेगी 120 किलोमीटर की जो की बहुत ही बेहतरीन है इस जोंटी प्लस वाली स्कूटर में आपको 60 V/40 Ah एडवांस लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलेगी और साथ ही हाई परफॉर्मेंस वाले मोटर का इसमें उपयोग किया गया है |

इसके फीचर कि हम बात करेंगे आपको देखने को मिल जाती है (E-ABS) एबीएस ब्रेकिंग , एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ काफी मजबूत चेसिस मिलती है साथ ही आपको मिल जाते हैं टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन ,ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस ,साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग ,फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ इंजन किल स्विच मिलेगी |
- Range : 120 km
- DC motor
- a mobile USB charging port
- चार्जिंग टाइम : 4 घंटे