Link Driving License To Aadhar
बता दें कि केंद्र की तरफ से रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से नहीं जोड़ते हैं तो आपको कुछ सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा तो इसका मतलब यह है कि केंद्र ने ड्राइविंग लाइसेंस(Driving License) को अब अनिवार्य कर दिया है आधार से जोड़ने के लिए और साथी हम आपको बताने वाले हैं कैसे आप आसानी से कुछ स्टेप फॉलो करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक कर पाएंगे |
अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो आपको आपके जो लोकल के आरटीओ (RTO full form – Regional Transport Office) से सुविधा देखने को मिलती है वह आपको उस सुविधा का लाभ उठाने में थोड़ी सी समस्या का सामना करना पड़ सकता है | यह कुछ स्टेप आप फॉलो करके बिल्कुल आसानी से घर बैठे आप अपने डीएल (DL) को लिंक कर पाएंगे आधार से |

Steps To Link Driving License With Aadhar( ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने के स्टेप्स)
Step 1. पहले आपको इस आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in पर जाकर “Link Aadhar” के आप्शन तो click करना होगा |
Step 2. फिर आपको Drivers/ Learners License आप्शन में जाकर Driving License के नंबर को दर्ज करना पड़ेगा |
Step 3. उसके बाद वहां पर “Get Details” के आप्शन पर click करना होगा और आधार नंबर के साथ अपना MOBILE Number दर्ज करने के बाद साथ दिए गए सभी बॉक्स में आपको सही जानकारी देनी होगी और SUBMIT पर CLICK करना होगा |
Step 4. स्टेप 3 को पूरा करते ही आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप को OTP दर्ज करके वेरीफाई करना पड़ेगा और ऐसा करने से वह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी जो आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक कर रहे थे |
आपको बता दें यह आसान से स्टेप फॉलो करके आप बिल्कुल आसानी से अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक कर पाएंगे और साथी आपको बता दें ऐसा नहीं करने पर जो आप ऑनलाइन कुछ प्रोसेस करते हैं या डॉक्यूमेंट सबमिट करते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस से रिलेटेड तो आपको थोड़ी मोटी प्रॉब्लम वहां पर देखने को मिल सकती है तो आप से रिक्वेस्ट है तो आप इस प्रोसेस को कर लीजिए बिल्कुल ही आसान है |
आपको बता दें अगर आप कोई भी ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड डॉक्यूमेंट सबमिट करते हैं कहीं भी वहां पर aadhar भी मांगा जाता है तो लिंक होने पर आपको कहीं दुविधा नहीं होगी |
CLICK HERE