होंडा एसपी 160 सस्ते में मिलेगी ये तगड़ी फीचर जाने होंडा sp160 प्राइस

होंडा के एसपी 160 की चर्चा इसलिए ज्यादा है क्योंकि पहले 160cc वाली जितनी भी गाड़ियां है सभी में आपको बेसिक फीचर ही मिल रही थी | लेकिन अब इस गाड़ी में नए मीटर कंसोल आने के बाद अब यह गाड़ी अलग ही पहचान बना रही है | आइए बात करते हैं इसके सभी मॉडल में मिलने वाले फीचर और कीमत के अंतर के बारे में….

होंडा एसपी 160 में क्या नया मिला है ?

sp125 के लुक में आने वाली इस बाइक आपको बिलकुल न्यू डिजिटल मीटर कंसोल दी जा रही है जो पहले किसी भी होंडा बाइक में देखने को नहीं मिली थी और सभी लाइट आपको एलईडी मिलेगी केवल इंडिकेटर बल्ब वाले दी गई है ये रही फीचर की लिस्ट…

  • स्पोर्टी लुक अब कम्यूटर सेक्शन में
  • एग्रेसिव एलइडी हेडलैंप और डीआरएल
  • एयरोडायनेमिक इंजन कौल
  • पेटेल डिस्क ब्रेक
  • बोल्ड टैंक डिजाइन
  • न्यू लुक में एलईडी टेल लैंप
  • सामने डिस्क ब्रेक एबीएस के साथ
  • यूनिक क्रोम मफलर डिजाइन
  • अच्छी ट्रेक्शन के लिए चौड़े टायर
  • फुल डिजिटल मीटर जिसमें देखने को मिलेगी
  • रियल टाइम माइलेज की जानकारी
  • गाड़ी कितनी फ्यूल ले रही है
  • गियर पोजिशन इंडिकेटर
  • कितना समय हो रहा है
  • कब गाड़ी की सर्विसिंग करानी है
  • होंडा की 10 साल की वारंटी पैकेज (3+7Year)
  • इंजन किल स्विच
  • हजार्ड स्विच
  • मोनोशॉक सस्पेंशन
Honda SP160 Features
Honda SP160 Features

इंजन की ताकत

होंडा एसपी 160 स्पोर्टी लुक वाली पावरफुल बाइक है | 5 गियर से लैस ये बाइक आती है 162.71 cc की एयर एंड ऑयल इंजन के साथ, जो कि पॉवर जेनेरेट करती है 13.27 bhp की 7,500 आरपीएम पर और टॉर्क जेनरेट करती है 14.582Nm की 5,500 आरपीएम पर | सामने मिलेंगे 80/100 – 17 Tubeless और पीछे 130/70 – 17 Tubeless, वाले टायर | Monoshock सस्पेंशन पीछे दी गई है |

होंडा एसपी 160 वैरिएंट और क़ीमत (उत्तर प्रदेश)

अभी होंडा की एसपी 160 में 2 वैरिएंट उपलब्ध है जिसमे एबीएस सेफ्टी ब्रेकिंग के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक और ड्यूल डिस्क ब्रेक की सुविधा देखने को मिलती है |


सिंगल डिस्क एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,18,500
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,42,303 से शुरू

डबल डिस्क एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,22,900
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,47,230 से शुरू

FAQ

Q. होंडा एसपी 160 ग्राउंड क्लीयरेंस ?

A. 177 mm

Q. होंडा एसपी 160 फ्यूल टैंक ?

A. 12 लीटर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *