(Honda shine 100 vs splendor plus which is better. Explaine Honda Shine 100 VS Hero Splendor Plus compare price,features,specs)
Shine 100 VS Splendor Plus : फीचर
फीचर के मामले में अभी दोनों ही बाइक में एनालॉग मीटर दी जा रही है | लेकिन अगर आप स्प्लेंडर प्लस की एक्सटेक मॉडल लेते है तो उसमे आपको डिजिटल मीटर दी जा रही है ब्लूटूथ के साथ | Bs6 Phase 2 OBD 2 Sensor, E20 Fuel Support, हलोजन हेडलाइट , बल्ब वाले टेल लाइट , कॉम्बी ब्रेक सिस्टम , बड़ी सीट , साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर जैसे फीचर दोनों में दी जा रही है | वही स्प्लेंडर में USB मोबाइल चार्जर सॉकेट मिल रही है |

Shine 100 VS Splendor Plus : परफॉरमेंस और इंजन
दोनों ही बाइक 100cc की है लेकिन पॉवर में माइनर अंतर देखने को मिल रहा है | स्प्लेंडर प्लस में मिलता है 97.2cc का इंजन जो पॉवर देती है 7.91 बीएचपी की 8,000 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है 8.05 एनएम की 8,000 आरपीएम पर और माइलेज 60+kmpl(बदलाव संभव) के पार कही जाती है | वही शाइन 100 में मिलता है 98.98cc का इंजन जो पॉवर देती है 7.28 बीएचपी की 7,500 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है 8.05 एनएम की 5,000 आरपीएम पर और माइलेज 65+kmpl(बदलाव संभव) के पार कही जाती है | इन दोनों बाइक की अनुमानित टॉप स्पीड 80-90 kmph* के करीब रहेगी |
Shine 100 VS Splendor Plus : आइये मापते है
शाइन 100 में मिलता है 1245mm की व्हीलबेस, 168mm की ग्राउंड क्लीयरेंस , 786mm की सीट हाइट 9 लीटर फ्यूल टैंक के साथ इसमें FXR = 2.75 – 17 41P X 3.00 – 17 50P साइज़ की टायर मिलती है ट्यूब वाले | वहीँ स्प्लेंडर में मिलता है 1236mm की व्हीलबेस, 165mm की ग्राउंड क्लीयरेंस , 785mm की सीट हाइट 9.8 लीटर फ्यूल टैंक के साथ इसमें FXR = 80/100-18 47P X 80/100-18 54P साइज़ की टायर मिलती है ट्यूबलेस वाले | दोनों बाइक में अभी ड्रम ब्रेक ही मिल रही है |
Shine 100 VS Splendor Plus : कलर का विकल्प
हीरो की स्प्लेंडर प्लस में ज्यादा कलर का आप्शन देखने को मिलता है क्योंकी मैट गोल्ड एडिशन,ब्लैक कैनवास एडिशन,शानशाइन गोल्ड कलर आने के बाद 12 कलर अब उपलब्ध है | वहीँ शाइन 100 को अभी 5 कलर में लांच किया गया है |
Shine 100 VS Splendor Plus : क़ीमत और वैरिएंट
हर बाइक में हमें एक या दो से ज्यादा वैरिएंट या मॉडल मिलती है , तो आप चुने कौन सी आपके लिए सही है मान लीजिये जैसे की आप ऑनलाइन डिलीवरी का काम करते है और आपने किक स्टार्ट वाली बाइक ले ली तो ये बेवकूफी हुई यहाँ आपको चाहिए सेल्फ स्टार्ट वाली बाइक ताकि आप जल्दी काम कर सके | ये क़ीमत दिल्ली के बताई जा रही है जिसमे समय के साथ – साथ क़ीमत में बदलाव संभव है |
शाइन 100 ड्रम
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 64,900
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 77,436 ~ 80,694
स्प्लेंडर प्लस
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 73,481
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 87,454 ~ 90,121
स्प्लेंडर प्लस + i3s
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 74,801
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 88,990 ~ 91,500
स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 74,801
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 88,790 ~ 91,200
निष्कर्ष : ये दोनों ही बाइक अपनी जगह पर क़ीमत के हिसाब से सही परफॉरमेंस दे रही है | अब यहाँ पर बात आती है आपके पसंद और आपके बजट पर | तो जो आपके हिसाब में सही बैठे आप उसे बाइक को ले सकते है क्योंकि कोई भी कंपनी अपनी किसी भी बाइक को ख़राब नहीं बनाती वो हर तरह के ग्राहक का ख्याल रखती है | ये दोनों बाइक ज्यादा माइलेज और कम मेंटेनेंस खर्च पर चलने के लिए बनी है | धन्यवाद्
FAQ
A. होंडा शाइन 100 99KG और स्प्लेंडर प्लस 112 KG की है ?
A. शाइन 100 ड्रम ₹ 64,900 से शुरू है और हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्स-शोरूम क़ीमत ₹ 73,481 से शुरू है |