2023 Honda Shine 125 जाने होंडा शाइन 125 माइलेज,कीमत 2023 और फीचर अपडेट

(2024 Honda Shine 125 Hindi Review. Explaine Honda Shine 125 model price,mileage,features.)

125 सीसी वाली होंडा शाइन माइलेज और कम खर्च में चलने के लिए काफी ज्यादा प्रचलित है | 5 नए कलर शामिल होने के बाद अब यह गाड़ी आकर्षक दिखती है | और सारे काम के फीचर भी आपको मिल जाती है तो आइए जानते हैं इस गाड़ी में कितनी पावर हमें देखने को मिलेगी | माइलेज, स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के साथ हम बात करेंगे ऑन रोड कीमत क्या चल रही है |

Honda Shine
Honda Shine

कैसी है स्पेसिफिकेशन

11 Nm की टर्क बेहतरीन है बाइक की सही परफॉरमेंस के लिए , 5 गियर के साथ फ्यूल इंजेक्शन इंजन आपको मिल जाती है |

  • इंजन : 123.94cc का 4 stroke, SI Engine
  • बोर और स्ट्रोक : 50.0 X 63.1 mm
  • पॉवर : 7.9kW  की पॉवर 7500 rpm पर
  • टर्क : 11 Nm की 6000 rpm पर
  • माइलेज : 54+ kmpl(बदलाव संभव)
  • टॉप स्पीड : 102 Kmph*
  • कैसे स्टार्ट होगी : सेल्फ स्टार्ट / किक स्टार्ट
  • ट्रांसमिशन : Manual 5 Speed
  • फ्यूल सिस्टम : PGM-Fi
  • फ्रंट सस्पेंशन : Telescopic
  • पिछला सस्पेंशन : Hydraulic Type
  • सामने वाली ब्रेक : Disc 240 mm, Drum 130 mm
  • पीछे वाली ब्रेक : Drum 130 mm
  • सामने वाली टायर : 80/100-18 M/C 47P, ट्यूबलेस
  • पीछे वाली टायर : 80/100-18 M/C 54P, ट्यूबलेस
  • लम्बाई : 2046 mm
  • चौड़ाई : 737mm
  • ऊंचाई : 1116 mm
  • सीट की ऊंचाई : 791 mm
  • व्हील्बेस : 1285 mm
  • ग्राउंड क्लेअरेंस : 160 mm
  • वजन : Disc 115 kg, Drum 114 kg
  • तेल टैंक की क्षमता : 10.5 L
Shine 125 Features
Shine 125 Features

काम के फीचर

इस गाड़ी के feature की बात करेंगे सिंपल और बढ़िया फीचर आपको देखने को मिलती है जैसे की

  • साइलेंट स्टार्ट  WITH ACG मोटर
  • नया एनालॉग मीटर कंसोल
  • 125cc का HET होंडा टेक्नोलॉजी
  • Enhanced Smart Power (eSP) technology
  • PGM-FI system जिसमे आते है 8 sensors
  • ट्यूबलेस टायर
  • सही चमक वाले DC हेडलैंप
  • स्पोर्टी लुक स्प्लिट एलाय व्हील
  • सिंपल TAIL LAMP
  • क्रोम के  MUFFLER COVER
  • इंजन स्टार्ट स्टॉप की सिंगल स्विच
  • पास लाइट की सुविधा

सभी कलर की लिस्ट

Black, Genny grey metallic, Decent blue metallic, Rebel Red metallic, मैट एक्सिस ग्रे वाली नई कलर को शामिल करने के बाद इस गाड़ी में अब हमें 5 कलर का ऑप्शन देखने को मिलता है और जो कलर आपको पहले मिलती थी उसमें भी आपको बदलाव देखने को मिली है |

Shine 125 Colours
Shine 125 Colours

होंडा शाइन क़ीमत

इस बाइक में हमें अभी चार वेरिएंट देखने को मिलती है डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक,सेलिब्रेशन एडिशन डिस्क और सेलिब्रेशन एडिशन ड्रम नीचे आपको दिल्ली की कीमत बता रहा हूं इसमें आपको हजार पंद्रह सौ रूपए  का अंतर देखने को मिलेगा अगर आप रहते हैं दिल्ली के अलावा कहीं और तो आप इस कीमत के हिसाब से अपनी बजट को बना सकते हैं अगर आप प्लान कर रहे हैं होंडा की शाइन लेने के लिए…

ड्रम ब्रेक

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 79,800
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 94,368 ~ 96,140

डिस्क ब्रेक

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 83,800
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 98,737 ~ 1,01,458

FAQ

Q. होंडा शाइन 125 की माइलेज कितनी है ?

A. होंडा शाइन 125 की माइलेज 54+kmpl (बदलाव संभव) है |

Q. होंडा शाइन में सेलिब्रेशन एडिशन क्या है ?

A. होंडा शाइन की सेलिब्रेशन एडिशन में दो नए कलर दिए गए है गोल्ड कलर की क्रोम की गार्निशिंग के साथ , इस एडिशन की क़ीमत आपको लगभग से 2000 ज्यादा देनी होगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *