होंडा डियो 125 H-स्मार्ट key के साथ लांच हो गई है | जिसमे 7 नए कलर को शामिल किया गया है इसके चार कलर में 3D एम्बलम दी है साथ ही प्लेन कलर के साथ ग्राफ़िक्स का भी विकल्प देखने को मिलता है | बेहतरीन फीचर भी देखने को मिलती है …
जैसे की H-स्मार्ट रिमोट key, बड़ी under सीट स्टोरेज, एलइडी डीआरएल,एलइडी हेडलाइट के साथ एलाय व्हील देखने को मिलती है | बेहतरीन फीचर तो बताना भूल ही गया! जी हाँ, इसमें ड्यूल डिस्प्ले वाली डिजिटल मीटर मिलती है |
यह रहे पूरे नए 7 कलर के नाम

- Pearl Siren Blue
- Pearl Deep Ground Gray
- Pearl Night Star Black
- Mat Marvel Blue Metallic
- Mat Axis Gray Metallic
- Mat Sangria Red Metallic
- Sports Red

इस स्कूटर में होंडा का 125cc (123.92 cc) इंजन देखने को मिलता है बेहतरीन पावर आपको देखने को मिल जाती है 6.09 kW की 6250 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है 10.4 एनएम की 5,000 आरपीएम पर और माइलेज 50+kmpl(बदलाव संभव).1260mm की व्हीलबेस, 171mm की ग्राउंड क्लीयरेंस , 12v-5.0Ah बैटरी ,CBS ब्रेकिंग सिस्टम ,अंडरबोन फ्रेम, 708mm की सीट हाइट 5.3 लीटर फ्यूल टैंक के साथ ये स्कूटर आती है |
होंडा डियो 125 स्टैण्डर्ड
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 83,400
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 97,770 ~ 1,00,225
होंडा डियो 125 स्मार्ट 3D एंब्लेम वाली
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 91,300
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,06,453 ~ 1,09,850
FAQ
A. अभी इसमें 7 कलर आ रही है |
A. 84,600 रूपए की एक्सशोरूम से शुरू