Honda Activa HSmart Features क्या है होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट फीचर में

एच-स्मार्ट फीचर के साथ मैंने यहां पर एक्टिवा का तो नाम ले लिया लेकिन अभी होंडा अपनी जितनी भी स्कूटर है सभी में लगभग से यह वाली फीचर दे रही है | एच-स्मार्ट का मतलब है स्मार्ट फीचर जो कि आपकी स्कूटर को बनाएंगे काफी ज्यादा स्मार्ट और आपके काम को भी करेंगे और आसान, इस फीचर के आने से सेफ्टी के साथ थोड़ी सी लग्जरी फील भी आपको मिलने वाली है | तो आइए जानते हैं यह तकनीक कैसे काम करती है और कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं..

activa hsmart features
activa hsmart features

एच-स्मार्ट वाली मॉडल में आपको एक स्मार्ट चाबी मिलेगी यानी यह कोई फिजिकल लोहे वाली (मेटल) चाबी नहीं है | एक रिमोट वाली चाबी आपको दी जाएगी, जिसमें बटन के सहारे आप गाड़ी के बहुत सारे फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं यहां तक कि आप गाड़ी को लॉक भी कर सकते हैं | इसीलिए ऐसी चाबी को हम कहेंगे स्मार्ट चाबी जिसमें आपको एच-स्मार्ट की टेक्नोलॉजी दी गई है |

स्मार्ट चाबी की फीचर

honda hsmart features
honda hsmart features

स्मार्ट सेफ : इस वाली फीचर में गाड़ी की इमोबिलाइजर वाली फंक्शन चालू हो जाती है जिससे कि अगर आप 2 मीटर से ज्यादा दूरी पर जाते हैं तो ये सिस्टम आपकी स्कूटर को ऑटोमेटिक लॉक कर देती है साथ ही इसमें आपको anti-theft वाली सिस्टम दी गई है |

स्मार्ट फाइंड : इस वाली फीचर में अगर आप अपनी स्कूटर को पार्किंग में लगाने के बाद उसकी लोकेशन को भूल जाते हैं कि मैंने कहां पर मैंने अपने स्कूटर को खड़ी की थी तब उस समय यह फीचर काम आने वाली है क्योंकि उस रिमोट चाबी से आप केवल आंसर बैक बटन को दबाकर 10 मीटर की दूरी से भी पता कर सकते हैं आपकी स्कूटर कहां पर खड़ी है जैसे ही आप बटन दब आएंगे वैसे ही गाड़ी की इंडिकेटर दो बार ब्लिंक करेगी यानी कि 2 बार इंडिकेटर लाइट जल जाएगी | जिससे आप जान पाएंगे स्कूटर कहां पर खड़ी है |

स्मार्ट अनलॉक : जैसे ही आप गाड़ी के 2 मीटर के रेंज में आयेंगे गाड़ी अपने आप अनलॉक हो जाएगी और अपनी गाड़ी के सीट और फ्यूल कैप को ओपन कर सकते है |

स्मार्ट स्टार्ट : जैसे ही आप गाड़ी के 2 मीटर के रेंज में आयेंगे स्मार्ट चाबी की इंडिकेटर आपको मीटर कंसोल पर देखने को मिलेगी और आप केवल नॉब को घुमा कर गाड़ी को स्टार्ट कर पाएंगे |

FAQ

क्या एच-स्मार्ट फीचर से माइलेज बढ़ेगी ?

ये एक टेक्नोलॉजी वाली फीचर है जो आपको सुविधा देगी सेफ्टी के मामले में इसका माइलेज से कोई लेना देना नहीं है |

एच-स्मार्ट फीचर एक्टिवा 110 की क़ीमत ?

Rs.82234 की एक्स-शोरूम क़ीमत से शुरू है दिल्ली में |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *