2023 Honda Activa 6G H Smart Review जाने नई एक्टिवा 6g अपडेट STD,DLX,H-Smart

(2023 Honda Activa Review in hindi with H-Smart,standard,deluxe variants mileage,top speed,price,remote key features)

होंडा ने अपनी एक्टिवा स्कूटर से 6G की ब्रांडिंग को हटा दिया है अब आपको 110cc वाली एक्टिवा, केवल एक्टिवा की ब्रांडिंग के साथ देखने को मिलेगी जो कि पहले एक्टिवा 6G की ब्रांडिंग में हमें देखने को मिलती थी | यहां पर हम आपको बताने वाले हैं नई वाली एक्टिवा में हमें कितनी वैरिएंट देखने को मिलेगी | इन सभी वैरिएंट की कीमत कितनी है साथी हम जानेंगे कलर और फीचर के साथ परफॉर्मेंस की अपडेट |

honda activa
honda activa

Honda Activa वैरिएंट

Honda Activa H-Smart : – इस वाली वैरिएंट में हमें रिमोट काऑप्शन देखने को मिलेगा , इसी रिमोट के सहारे आप अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर पाएंगे साथ ही 2 मीटर की दूरी में जाने पर आपकी गाड़ी खुद-ब-खुद लॉक हो जाएगी | और जैसे ही आप इसकी 2 मीटर की रेंज में आते हैं तो गाड़ी अनलॉक हो जाएगी | इसमें आपको Smart Remote Key दी जा रही है जिससे पार्किंग में रखी गाड़ी को भी आप ट्रैक कर सकते हैं इसे आप 10 मीटर की दूरी से भी ट्रैक कर सकते हैं कि आपने गाड़ी को कहां पर पार्क किया है | और आप रिमोट से गाड़ी के फ्यूल कैप,सीट को भी ओपन कर सकेंगे |
नई ग्रिप वाले और होंडा की नई तकनीक वाली ट्यूबलेस टायर दी जा रही है जिससे कि अगर आपकी गाड़ी पंचर भी होती है तो इसके टायर तुरंत नहीं बैठते हैं जिससे कि आप कुछ सेफ्टी मिल जाती है आप अपनी गाड़ी को समय से पहले रोक सकते हैं तो इससे आप सुरक्षित रहते है |

Honda Activa H Smart
Honda Activa H Smart

Honda Activa Standard : इन तीनों ही वैरिएंट में आपको एनालॉग मीटर ही देखने को मिलती है स्टैंडर्ड मॉडल में केवल आपको हैलोजन हेडलाइट दी जाती है |

Honda Activa Deluxe : इसके डीलक्स वाली मॉडल में आपको एलईडी हेडलाइट और डीआरएल मिलती है |

Honda Activa Specifications

नई वाली एक्टिवा में बदलाव नहीं हुए हैं पहले की तरह जो इंजन पावर माइलेज और स्पेसिफिकेशन हमें मिलती थी वहीं इस नए मॉडल में भी देखने को मिल रही है….

  • इंजन : 109.51 सीसी का फैन कूल्ड
  • बोर और स्ट्रोक : 47 mm × 63.1 mm
  • पॉवर : 5.77 kw की पॉवर 8000 rpm
  • टर्क : 8.90 Nm की 5500 rpm
  • माइलेज : 46+ kmpl(बदलाव संभव)
  • टॉप स्पीड : 85 kmph
  • कैसे स्टार्ट होगी : सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट
  • Activa H-Smart : केवल सेल्फ स्टार्ट
  • ट्रांसमिशन : आटोमेटिक
  • फ्यूल सिस्टम : प्रोग्राम Fuel injection
  • फ्रंट सस्पेंशन : टेलीस्कोपिक
  • पिछला सस्पेंशन : 3-Step Adjustable यूनिट स्प्रिंग
  • सामने वाली ब्रेक : ड्रम 130 mm
  • पीछे वाली ब्रेक : ड्रम 130 mm
  • सामने वाली टायर : 90/90-12 54J ट्यूबलेस
  • पीछे वाली टायर : 90/100-10 53J ट्यूबलेस
  • लम्बाई : 1833 mm
  • चौड़ाई : 697 mm
  • ऊंचाई : 1156 mm
  • सीट की ऊंचाई : 692 mm
  • व्हील्बेस : 1260 mm
  • ग्राउंड क्लेअरेंस : 162 mm
  • वजन : 106 Kg | Activa H-Smart : 105Kg
  • तेल टैंक की क्षमता : 5.3 L

Honda Activa Colour

होंडा एक्टिव में मिलेगा 6 न्यू कलर आप्शन Decent Blue Metallic, Pearl Siren Blue, Black, Pearl Precious White, Rebel Red Metallic और Matte Axis Grey Metallic .

Honda Activa Colour
Honda Activa Colour

Honda Activa Price

एक्टिवा में अभी हमें 3 वैरिएंट देखने को मिलती है H-Smart , स्टैण्डर्ड और डीलक्स यह ऑन रोड कीमत आपको दिल्ली की बताई जा रही है जिसमें आपको हजार पंद्रह सौ का अंतर देखने को मिल सकता है क्योंकि हर राज्य की रजिस्ट्रेशन के बीच अलग-अलग होती है फिर भी आप इसके हिसाब से अपने बजट को बना सकते हैं अगर आप प्लान कर रहे हैं स्कूटर लेने के लिए..

Honda Activa Standard
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 74,536
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 88,027 ~ 90,200

Honda Activa Deluxe
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 77,036
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 90,775 ~ 92,500

Honda Activa H-Smart(Smart Remote Key)
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 80,537
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 94,623 ~ 97,200

FAQ

Q. क्या एक्टिवा H-स्मार्ट ही एक्टिवा 7g है ?

A. होंडा ने एक्टिवा 6g की ब्रांडिंग हटाकर अब इसे एक्टिवा H-स्मार्ट के नाम से लांच किया है | तो ये एक्टिवा 7g नहीं एक्टिवा H-स्मार्ट है |

Q. होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट के स्पेशल फीचर ?

A. क्या एक्टिवा H-स्मार्ट में अब चाबी नहीं रिमोट मिलती है गाड़ी स्टार्ट और लॉक करने के लिए |

Q. होंडा एक्टिवा 6g H-स्मार्ट क़ीमत ?

A. होंडा एक्टिवा 6g H-स्मार्ट ऑनरोड क़ीमत ₹ 94,623 से शुरू होकर 97,200 तक जाती है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *