Honda Activa electric upcoming?
हौंडा मोटरसाइकिल की तरफ से काफी शानदार खबर यहां पर निकल कर आई है कि होंडा जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है तो क्या वह स्कूटर होंडा की एक्टिवा है जोकि इलेक्ट्रिक में आने वाली है क्या उसे हम एक्टिवा इलेक्ट्रिक के नाम से जानेंगे ? आइए जानते हैं होंडा ने क्या कहा है अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में..

होंडा ने बेंगलुरु में अपने नए प्लांट को स्थापित किया है जिसमें वह बनाने वाले हैं बैटरी के पैक जिसके लिए उन्होंने लगभग से 135 करोड़ रुपए खर्च किए हैं इसका मतलब यह है कि होंडा की तरफ से इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाली है यह बात तो साफ हो गई है साथ ही आपको बता दें कि पहली गाड़ी कौन सी होगी वह हो सकती है होंडा की एक्टिवा क्योंकि जैसा कि हम जानते हैं अभी के वर्तमान मार्केट के हिसाब से एक्टिवा लोगों की काफी ज्यादा पसंदीदा स्कूटर रही है और अभी भी है लोग अभी भी एक्टिवा 7 जी का इंतजार कर रहे हैं एक खबर उनके लिए काफी शानदार हो सकती है क्योंकि अब ऐसा लगता है होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक जल्द लॉन्च होने वाली है |
Honda Activa electric features
आपको बता दें कि होंडा की तरफ से जो इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाली है उसमें आपको स्वाइपेबल बैटरी की सुविधा देखने को मिलती है इसका मतलब यह है कि आप को चार्जिंग स्टेशन पर बैटरी बदलने की सुविधा देखने को मिलती है जो कि काफी सही है और आप के समय को बचा पाएंगे क्योंकि बैटरी की चार्ज खत्म होने पर आपको रुकना नहीं है बस बैटरी बदलनी है और चल देना है | यह सुविधा उठाने के लिए आपको महीने के कुछ रुपए देने पड़ेंगे जिससे कि आप कभी भी अपने बैटरी को बदल पाएंगे चार्जिंग स्टेशन पर साथ ही इस वाली स्कूटर को आप खरीद सकते हैं बैटरी के साथ भी और बिना बैटरी की भी |
- डिजिटल मीटर कंसोल
- नेविगेशन आ सकती है
- led हेडलैंप & drl

Honda Activa electric price
इसकी कीमत की हम बात करेंगे अभी होंडा ने इन सभी चीजों को रिवील नहीं किया है जैसे कि कितने पावर की मोटर देखने को मिलेगी कितनी उसकी परफॉर्मेंस है गाड़ी कितनी देर में चार्ज होगी आइए हम आपको अपडेट करने वाले हैं होंडा की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर जो भी खबर आती है |
अभी जो हमें होंडा की एक्टिवा देखने को मिल रही है…इसमें मिलता है 109.51cc का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन जो आपको लगभग से माइलेज देती है 50 kmpl की (बदलाव संभव है ) साथ ही activa की डीलक्स में अभी हमें LED हेडलाइट मिल जाती है और आपको एनालॉग मीटर मिलता है साथ ही ये 5.3 लीटर तेल टैंक के साथ आती है इसकी कीमत क्या है आइये जानते है | अब हमें इस स्कूटर में H-स्मार्ट रिमोट key का आप्शन देखने को मिलता है |
ऐसा माना जा सकता है की जल्द ही हमें होंडा की तरफ से इलेक्ट्रिक स्कूटर तो देखने को मिलेगी लेकिन नाम अलग हो सकती | जैसे ही लांच होती है हम आपको अपडेट करके बता देंगे इसकी सारी जानकारी |