Hero Xtreme 200S 4V आ गई मिलेंगे स्पोर्टी लुक, हाइटेक फीचर्स और ज्यादा माइलेज

बिल्कुल शानदार कीमत पर हीरो की एक्सट्रीम 200s 4V इंजन के साथ लॉन्च हुई है अबकी बार इसमें 3 नए कलर को शामिल किया गया है, और साथ ही ग्राफिक्स भी बदल दी गई है| लोगों का कहना है कि इसमें हमें सामने USD फ्रंट फोर्क सस्पेंशन मिलने चाहिए थे, लेकिन कंपनी ने इसे कीमत को भी बजट में रखा है इसलिए आपको इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलेगी सामने और पीछे मिलेंगे मोनोशॉक आइए जानते हैं क्या नया हमें देखने को मिला है और फीचर क्या है….

हीरो एक्सट्रीम 200एस 4V में नया क्या है

एयरोडायनेमिक डिजाइन , बोल्ड ग्राफिक और सिग्नेचर एलइडी टेललाइट आकर्षण का केंद्र है इस बाइक में यह फीचर की लिस्ट…

  • फुल डिजिटल मीटर
  • टर्न बाए टर्न नेविगेशन
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • कॉल मैनेजमेंट
  • मोबाइल कनेक्टिविटी
  • क्लॉक
  • गियर इंडिकेटर
  • सिंगल चैनल एबीएस
  • ट्विन एलईडी हेडलाइट
  • एलइडी डीआरएल
  • 17 inch के एलाय व्हील
  • बड़ी रियर टायर
  • रियर टायर हगर
  • स्प्लिट हैंडल बार
  • ड्यूलटोन कलर पैटर्न
  • ड्यूल डिस्क ब्रेक सिस्टम
Hero Xtreme 200S 4V Features
Hero Xtreme 200S 4V Features

इंजन की ताकत

हीरो एक्सट्रीम 200एस 4V स्पोर्टी लुक वाली बाइक है | 5 गियर से लैस ये बाइक आती है 199.6cc की ऑयल कूल्ड इंजन के साथ, जो कि पॉवर जेनेरेट करती है 19.1 PS की 8,500 आरपीएम पर और टॉर्क जेनरेट करती है 17.35 Nm की 6,500 आरपीएम पर | सामने मिलेंगे 90/90-21 Tubeless और पीछे 120/80-18 Tubeless, वाले टायर | Monoshock वाले सस्पेंशन पीछे दी गई है | कर्ब वेट है करीबन 158 किलोग्राम , ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है 220 mm की |

Hero Xtreme 200S 4V वैरिएंट और क़ीमत (उत्तर प्रदेश)

हीरो एक्सट्रीम 200एस 4V एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमे आपको एबीएस ब्रेकिंग सेफ्टी सिस्टम दी जा रही है |

स्टैण्डर्ड
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,41,250
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,68,777 से शुरू

FAQ

Q. हीरो एक्सट्रीम 200एस 4V ग्राउंड क्लीयरेंस ?

A. 220 mm

Q. हीरो एक्सट्रीम 200एस 4V फ्यूल टैंक ?

A. 13 लीटर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *