(Hero Xtreme 160R 4V VS TVS Apache RTR 160 4V which is better. Explaine Hero Xtreme 160R 4V VS TVS Apache RTR 160 4V compare price,features,specs)
Xtreme 160R 4V VS Apache 160 4V : फीचर
फीचर के मामले में अभी दोनों ही बाइक में फुल डिजिटल मीटर दी जा रही है | हीरो एक्सट्रीम 160आर 4v में मिलते है इनवर्टेड LCD डिस्प्ले, KYB USD गोल्डन फ्रंट फोर्क, ब्लूटूथ, गियर पोजीशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ, स्प्लिट सीट, एलईडी हेडलाइट और एलईडी विन्केर्स | वही अपाचे आरटीआर 160 4v में मिलते है राइडिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , गियर पोजीशन इंडिकेटर,एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, Coloured alloy wheels और ड्यूल टोन सीट |

Xtreme 160R 4V VS Apache 160 4V : परफॉरमेंस और इंजन
दोनों ही बाइक 160cc की है लेकिन पॉवर में माइनर अंतर देखने को मिल रहा है | एक्सट्रीम 160आर 4v में मिलता है 163.2 cc का इंजन जो पॉवर देती है 16.9 पीएस की 8,500 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है 14.6 एनएम की 6500 आरपीएम पर और माइलेज 400+kmpl(बदलाव संभव) के पार कही जाती है | वही अपाचे आरटीआर 160 4v में मिलता है 159.7cc का इंजन जो पॉवर देती है 17.55 पीएस की 9250 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है 14.73 एनएम की 7500 आरपीएम पर और माइलेज 45+kmpl(बदलाव संभव) के पार कही जाती है |
Xtreme 160R 4V VS Apache 160 4V : आइये मापते है
एक्सट्रीम 160आर 4v में मिलता है 1333mm की व्हीलबेस, 165mm की ग्राउंड क्लीयरेंस , 795mm की सीट हाइट 12 लीटर फ्यूल टैंक के साथ इसमें FXR = 100/80-17 X 130/70 R17 साइज़ की टायर मिलती है ट्यूबलेस वाले | वहीँ अपाचे आरटीआर 160 4v में मिलता है 1357mm की व्हीलबेस, 180mm की ग्राउंड क्लीयरेंस , 800mm की सीट हाइट 12 लीटर फ्यूल टैंक के साथ इसमें FXR = 90/90-17 49P X 130/70 R17 M/C 62P साइज़ की टायर मिलती है ट्यूबलेस वाले | दोनों बाइक में आपको एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम मिलती है |
Xtreme 160R 4V VS Apache 160 4V : कलर का विकल्प
एक्सट्रीम 160आर 4v में Blazing Sports Red, Neon Shooting Star, Matt Slate Black और Matt Slate Black 4 कलर देखने को मिलती है | अपाचे आरटीआर 160 4v में चार कलर मिलती है MATTE BLACK, KNIGHT BLACK, METALLIC BLUE और RACING RED |
Xtreme 160R 4V VS Apache 160 4V : क़ीमत और वैरिएंट
तो भईया आपको बता दें की एक्सट्रीम 160आर 4v में हमें तिन वैरिएंट देखने को मिलती है और वहीँ आरटीआर 160 4v में में चार वैरिएंट यह ऑन रोड कीमत आपको उत्तर प्रदेश और दिल्ली की बताई जा रही है जिसमें आपको हजार चार हज़ार का अंतर देखने को मिल सकता है क्योंकि हर राज्य की रजिस्ट्रेशन के बीच अलग-अलग होती है फिर भी आप इसके हिसाब से अपने बजट को बना सकते हैं |
एक्सट्रीम 160आर 4v STANDARD
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,28,800
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,53,836 ~ 1,57,444
एक्सट्रीम 160आर 4v Connect 2.0
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,34,300
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,59,995 ~ 1,63,200
एक्सट्रीम 160आर 4v PRO
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,38,000
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,64,138 ~ 1,68,855
अपाचे 160 4v ड्रम
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,23,770
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,49,057 ~ 1,53,225
अपाचे 160 4v डिस्क
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,27,270
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,52,907 ~ 1,55,470
अपाचे 160 4v ब्लूटूथ डिस्क
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,30,570
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,56,538 ~ 1,59,874
अपाचे 160 4v स्पेशल एडिशन
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,32,070
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,58,188 ~ 1,63,225
निष्कर्ष : ये दोनों ही बाइक अपनी जगह पर क़ीमत के हिसाब से सही परफॉरमेंस दे रही है | अब यहाँ पर बात आती है आपके पसंद और आपके बजट पर | तो जो आपके हिसाब में सही बैठे आप उसे बाइक को ले सकते है क्योंकि कोई भी कंपनी अपनी किसी भी बाइक को ख़राब नहीं बनाती वो हर तरह के ग्राहक का ख्याल रखती है | धन्यवाद्
FAQ
A. 4 कलर
A. अपाचे 160 4v ब्लूटूथ डिस्क एक्स-शोरूम क़ीमत ₹ 1,30,570 से शुरू है |