हीरो की एक्सट्रीम 160आर 4V बड़े बदलाव के साथ लॉन्च हो गई है | इसमें आपको नए फीचर के साथ नए कलर भी देखने को मिलती है | इस वाली बाइक को 2 मॉडल में लॉन्च किया गया है प्रो और स्टैंडर्ड इन मॉडल में आपको यूएसडी फ्रंट फोर्क सस्पेंशन दी गई है वह भी गोल्डन कलर में बिल्कुल नए मीटर कंसोल मिलेगी सारे कनेक्टिविटी फीचर के साथ..
यह बाइक डबल डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है एबीएस की सेफ्टी ब्रेकिंग के साथ लेकिन अगर आप लेने की सोच रहे हैं यूएसटी फ्रंट फोर्क सस्पेंशन वाली मॉडल तो आपको यह केवल Matt Slate Black (प्रो वैरिएंट) और Neon Shooting Star कलर में देखने को मिलेगी | इसके सारे कलर में बेहतरीन पैटर्न दी गई है और हीरो की नई लोगों के स्टीकर भी शामिल की गई है सीट आपको मिल जाते हैं स्प्लिट डिजाइन में..

ये रहे 4 नए कलर
- Matt Slate Black (प्रो वैरिएंट)
- Neon Shooting Star
- Matt Slate Black (स्टैण्डर्ड वैरिएंट)
- Blazing Sports Red



इसके साथ गाड़ी के फ्रंट में हीरो का 3D लोगो मिलता है साथ ही सारे लाइट जैसे की हेड लाइट, टेल लाइट, इंडिकेटर और डीआरएल एलईडी में ही देखने को मिलती है |
इस गाड़ी में हीरो का 160cc इंजन 4V देखने को मिलता है बेहतरीन पावर आपको देखने को मिल जाती है 16.6 बीएचपी की 8,500 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है 14.6 एनएम की 6,500 आरपीएम पर और माइलेज 40+kmpl(बदलाव संभव).1333mm की व्हीलबेस, 165mm की ग्राउंड क्लीयरेंस , ABS ब्रेकिंग सिस्टम ,USD Fork Suspension , वेट मल्टी प्लेट क्लच , 795mm की सीट हाइट 12 लीटर फ्यूल टैंक के साथ ये बाइक आती है |
क़ीमत (दिल्ली )
STANDARD
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,28,800
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,53,836 ~ 1,57,444
Connect 2.0
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,34,300
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,59,995 ~ 1,63,200
PRO
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,38,000
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,64,138 ~ 1,68,855
FAQ
A. अभी हीरो इसमें 4 कलर दे रही है |
A. 1,28,800 रूपए की एक्स-शोरूम से शुरू |