हीरो ज़ूम 110 बड़े फीचर के साथ लांच हो गई है | जिसमे 5 नए कलर को शामिल किया गया है | ज़ूम की 3D एम्बलम दी गई है | बेहतरीन फीचर भी देखने को मिलती है जैसे की एलईडी हेडलैंप, डीआरएल & टेललैंप , कार्नर बेंड लाइट (1st इन सेगमेंट) , फ्रंट डिस्क ब्रेक,87 Kmph की टॉप स्पीड के साथ 0 से 60 की स्पीड 9.35 सेकंड में और फुल डिजिटल मीटर |
यह रहे पूरे नए 5 कलर के नाम
- Sports Red
- Polestar Blue
- Black
- Matte Abrax Orange
- Pearl Silver White

इस स्कूटर में 110.9 cc 4 स्ट्रोक इंजन देखने को मिलता है बेहतरीन पावर आपको देखने को मिल जाती है 8.05बीएचपी की 7250 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है 8.70 एनएम की 5750 आरपीएम पर 1300 मिलीमीटर की व्हीलबेस, 155 मिलीमीटर की ग्राउंड क्लीयरेंस , 12V – 4 Ah ETZ5 (MF-Battery) बैटरी ,IBS ब्रेकिंग सिस्टम , 770 मिलीमीटर की सीट हाइट और 5.2 लीटर की फ्यूल टैंक के साथ ये सुपर लूकिंग स्कूटर आती है |
lx ड्रम | एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 70,184 ऑनरोड क़ीमत : ₹ 82,219 से स्टार्ट |
vx ड्रम | एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 73,517 ऑनरोड क़ीमत : ₹ 85,895 से स्टार्ट |
zx डिस्क | एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 78,517 ऑनरोड क़ीमत : ₹ 91,344 से स्टार्ट |
FAQ
A. अभी इसमें 5 कलर आ रही है |
A. हीरो ज़ूम 110 डिस्क टॉप मॉडल एक्स-शोरूम क़ीमत 78,517 से शुरू दिल्ली में