हीरो की तरफ से आने वाली 125cc बाइक सुपर स्प्लेंडर में हमें 5 नए कलर का ऑप्शन देखने को मिला है पहले जो कलर आती थी उसमें से कुछ को रखा गया है आपको बता दें कि अब हीरो की सुपर स्प्लेंडर में डिजिटल मीटर और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ आने के बाद इस गाड़ी की कीमत और कलर बदलाव हुए है |

भारतीय बाजार में बिकने वाली हौंडा शाइन की प्रतिद्वंदी है यह बाइक जिसमें आपको दो वेरिएंट देखने को मिलती है पहली है ड्रम ब्रेक वाली मॉडल दूसरी है डिस्क ब्रेक फीचर के हिसाब से कीमत काफी बजट में होने वाली है यह गाड़ी 125cc की पावर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस आपको देती है | अभी इन पांचों कलर को हम जानेंगे Candy Blazing Red, Glaze Black, Heavy Grey, Nexus Blue और Dusky Black के नाम से साथ ही गाड़ी के ग्राफिक्स कि हम बात करेंगे बेहतरीन आपको टैंक पर ग्राफिक्स देखने को मिल जा रही है साथ ही गाड़ी की लुक अब काफी ज्यादा बेहतरीन हो गई है नए कलर और ग्राफिक्स आने के बाद |

नए कलर अपडेट होने के बाद इस गाड़ी के इंजन और टेक्निकल स्पेसिफिकेशन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है इस गाड़ी के यांत्रिक बदला में भी कोई फेरबदल नहीं हुआ है पहले की तरह आपको देखने को मिलता है 124.7cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड का बीएस6 इंजन जो आपको पॉवर देती है 10.73bhp की 7,500rpm पैर और टार्क पैदा करती है 10.6Nm की 6,000rpm पर और अब ये उपलब्ध है 5 स्पीड की गियरबॉक्स के साथ |
Super Splendor अब और भी ज्यादा सुपर हो गई है क्योंकि इसके फीचर अब काफी लोगों को लुभा रहे हैं जैसे कि हीरो का 3D लोगो गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल पर चमकदार हेडलाइट, बॉडी कलर के ग्रैब रेल और semi-digital instrument cluster, USB charger के साथ idle start-stop system यानि i3s टेक्नोलॉजी |
Onroad Price : Delhi(April)
Drum Brake
- Ex-showroom क़ीमत : ₹ 74,200
- On-road क़ीमत : ₹ 86,879 ~ 89,903
Disc Brake
- Ex-showroom क़ीमत : ₹ 78,600
- On-road क़ीमत : ₹ 91,561 ~ 93,307