2023 Hero splendor plus VS Hero hf deluxe : कौन सी बेस्ट है

(2023 splendor plus vs hf deluxe which is better hindi . Explained Hero splendor plus VS Hero hf deluxe Price,Feature,Specs,Colour,Top Speed.)

100 सीसी में आने वाली हीरो की स्प्लेंडर प्लस और एचएफ डीलक्स बेहतरीन कम्यूटर बाइक है डेली यूज़ के लिए , इन दोनों ने आपको ज्यादा माइलेज के साथ बहुत ही कम मेंटेनेंस की खर्च आती है | आसान भाषा में आपको कहें तो यह दोनों बाइक वैल्यू फॉर मनी है | हम आपको बताने वाले हैं इन दोनों में से कौन सी बाइक बेस्ट रहेगी आपके लिए..

Hero Hf Deluxe Canvas Black

Splendor Plus & Hf Deluxe फीचर

i3s, IBS ब्रेकिंग सिस्टम, ड्रम ब्रेक, एनालॉग मीटर, सिंगल सीट, एलाय व्हील और हैलोजन हेडलाइट यह फीचर आपको दोनों में ही देखने को मिलती है | अभी स्प्लेंडर प्लस में एक्सटेक मॉडल को लॉन्च किया गया है जिसमें नए कलर के साथ फुल डिजिटल मीटर और एलइडी डीआरएल मिल जाती है | इसके मीटर में ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी भी दी गई है | वही एचएफ डीलक्स में एक्सटेक को लॉन्च नहीं किया गया है |

Splendor Plus & Hf Deluxe स्पेसिफिकेशन

इन दोनों बाइक में आपको 97.2 cc का एक्ससेन्स फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है जो अधिकतम पॉवर उत्पन्न करती है 7.91 bhp की 8,000 rpm पर और टार्क पैदा करती है 8.05 Nm की 6,000 rpm पर | माइलेज दोनों में लगभग से 65+(बदलाव संभव) कही जाती है | दोनों बाइक की कर्ब वजन में अंतर के कारण टॉप स्पीड में अंतर देखा जा सकता है | 87 Kmph की टॉप स्पीड स्प्लेंडर की है और 85 Kmph की टॉप स्पीड एचएफ डीलक्स की है |

Splendor Plus & Hf Deluxe व्हील और सस्पेंशन

इन दोनों बाइक में सामने टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे Swingarm वाले Hydraulic Shock Absorbers मिलती है | स्प्लेंडर प्लस में 80/100-18 के ट्यूबलेस टायर मिलती है , वहीं एचएफ डीलक्स में 2.75 x 18 के टायर मिल जाते है |

Splendor Plus & Hf Deluxe कुछ नया

इन दोनों बाइक में अब E20 फ्यूल का सपोर्ट मिलेगा यानि OBD 2 की अपडेट आ गई है साथ ही इनमे कैनवास ब्लैक कलर को शामिल किया गया है 3D ब्रांडिंग के साथ |

क़ीमत और वैरिएंट

ये कीमत आपको उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है इनमे समय के साथ बदलाव संभव है |

Splendor Plus वैरिएंट और कीमत

Self
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 71,926
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 86,180 ~ 89,441

Black and Accent Edition
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 73,336
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 87,732 ~ 90,300

Self Alloy i3S
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 73,336
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 87,732 ~ 90,300

Self Alloy i3S Matt Shield Gold
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 74,401
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 88,916 ~ 91,895

Hero hf deluxe वैरिएंट और कीमत

किक स्टार्ट
एक्स-शोरूम क़ीमत : Rs. 58,568
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 71,442 ~ 73,377

सेल्फ स्टार्ट
एक्स-शोरूम क़ीमत : Rs. 65,560
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 79,911 ~ 82,021

सेल्फ स्टार्ट + i3s
एक्स-शोरूम क़ीमत : Rs. 67,490
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 82,086 ~ 85,685

कैनवास ब्लैक एडिशन
एक्स-शोरूम क़ीमत : Rs. 68,012
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 81,728 ~ 84,810

Hf deluxe e20 Price
एक्स-शोरूम क़ीमत : Rs. 65,787
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 80,911 ~ 83,044

FAQ

Q. splendor plus vs hf deluxe माइलेज ?

A. लगभग से 65+ vs 67+ (बदलाव संभव) |

Q. hf deluxe vs splendor plus कर्ब वजन ?

A. कर्ब वजन 110 vs 112 | (यानि 110kg एचएफ डीलक्स की और 112 स्प्लेंडर प्लस की)

Q. हीरो स्प्लेंडर प्लस e20 क़ीमत ?

A. ऑनरोड क़ीमत 79,911 से शुरू दिल्ली में |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *