क्या Hero Splendor Plus में मोबाइल चार्जर मिलता है ?

बाइक में मोबाइल चार्जर पहले बहुत ही बड़ी बात होती थी | हीरो की ग्लैमर जब ब्लेज एडिशन में लॉन्च हुई थी तब हमें पहली बार उसके हेंडलबार पर मोबाइल चार्जर की पॉइंट देखने को मिली थी यूएसबी थी वह , उसके बाद लगातार हीरो ने अपनी सभी पॉपुलर बाइक और सभी स्कूटर में मोबाइल चार्जर को देना शुरू कर दिया |

लेकिन जब बात आती है स्प्लेंडर प्लस मोबाइल चार्जर की तो शुरुआत में कुछ लोगों ने कहा कि हमें तो नहीं मिल रही है तो आपको बता दे सबसे पहले स्प्लेंडर प्लस की टॉप मॉडल में इसे दिया गया | जी हां हीरो की स्प्लेंडर प्लस में अब आपको मोबाइल चार्जर की सुविधा देखने को मिलती है | धीरे-धीरे कंपनी ने स्प्लेंडर प्लस के सभी मॉडल में चाहे आप किक स्टार्ट खरीदे या सेल्फ स्टार्ट सभी में आपको यह USB मोबाइल चार्जर वाली फीचर देखने को मिल जाती है |

इसके अलावा भी स्प्लेंडर प्लस और भी ज्यादा हाईटेक हो गई है क्योंकि इसमें एक्सटेक वाली मॉडल को लॉन्च किया गया है जिसमें कि आपको यह बेहतरीन फीचर देखने को मिलती है जैसे कि…

splendor plus mobile charger update
splendor plus mobile charger update
  • फुल डिजिटल मीटर
  • ब्लूटूथ का सपोर्ट
  • मोबाइल चार्जर
  • साइड स्टैंड कट ऑफ की सुविधा
  • LED DRL
  • हलोजन हेडलाइट
  • बल्ब वाले टेल लाइट
  • ब्लैक एलाय व्हील
  • रियल टाइम माइलेज की जानकारी

97.2cc इंजन में आने वाली स्प्लेंडर ज्यादा माइलेज और कम मेंटेनेंस खर्च में चलने के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है अगर आप डेली यूज़ के लिए एक बेहतरीन कमयूटर बाइक लेना चाहते हैं तो आप जा सकते हैं स्प्लेंडर प्लस के साथ , अब इसमें आपको ट्यूबलेस टायर भी मिल जाती है साथ ही इसकी नई कैनवस एडिशन लॉन्च हुई है | आइए जानते हैं इस गाड़ी की लेटेस्ट ऑन रोड कीमत क्या है | यह कीमत आपको दिल्ली की बताई जा रही है जिसमें समय के साथ बदलाव होते रहते हैं तो हम भी समय के साथ यहां पर अपडेट करते रहते हैं….

स्प्लेंडर प्लस सेल्फ

एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 74,491
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 88,923 से शुरू

स्प्लेंडर प्लस डिजिटल मीटर वाली मॉडल

एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 79,261
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 94,818 से शुरू

स्प्लेंडर प्लस i3s मॉडल

एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 75,811
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 90,811 से शुरू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top