Hero Splendor Plus New Model 2023 Update जाने स्प्लेंडर प्लस प्राइस माइलेज और फीचर

(Hero Splendor Plus 2024 Model Update. Explained hero splendor price with splendor plus features.)

हीरो मोटो कॉर्प की तरफ से आने वाली 100 सीसी में सबसे ज्यादा माइलेज और परफॉर्मेंस देने वाली बाइक जिससे हम रोज उपयोग में लाते है , उसे जानते है Splendor Plus के नाम से अब ये बाइक E20 पेट्रोल पर चलने में सक्षम है | इस बाइक में लगभग से आप 65+(vary) की माइलेज लेकर आ सकते है | तो हम जानेंगे इसमें कितनी कलर हमें देखने को मिलती है , कैसी परफॉर्मेंस है और इस की ऑन रोड कीमत के साथ जानेंगे कम से कम डाउन पेमेंट क्या है|

न्यू स्पेसिफिकेशन और पॉवर

हीरो की Splendor Plus बाइक में आपको मिलता है 100cc वाला इंजन जो कि काफी अच्छी आपको परफॉर्मेंस दे देती है | बढ़ियां माइलेज और परफॉरमेंस के साथ-साथ बेहतरीन फीचर इन बाइक में मिलती है Splendor Plus ड्रम ब्रेक में आती है साथ ही ट्यूबलेस टायर भी मिलेगा साथ ही 4 गियर और ड्रम ब्रेक के साथ IBS ब्रेकिंग सेफ्टी सिस्टम मिल जाती है  !

New Splendor Plus
New Splendor Plus
  • इंजन : 97.2cc का 4 stroke, OHC Engine
  • बोर और स्ट्रोक : 50.0 X 49.5 mm
  • पॉवर : 5.9kW  की पॉवर 8000 rpm पर
  • टर्क : 8.05 Nm की 6000 rpm पर
  • कैसे स्टार्ट होगी : सेल्फ स्टार्ट / किक स्टार्ट
  • ट्रांसमिशन : Manual 4 Speed
  • फ्यूल सिस्टम : XSENS-Fi
  • फ्रंट सस्पेंशन : Telescopic Hydraulic Shock Absorbers
  • पिछला सस्पेंशन :  5-step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers
  • सामने वाली ब्रेक :  Drum 130 mm
  • पीछे वाली ब्रेक : Drum 130 mm
  • सामने वाली टायर : 80/100-18 M/C 47P (Tubeless)
  • पीछे वाली टायर :  80/100-18 M/C 54P (Tubeless)
  • लम्बाई : 2000 mm
  • चौड़ाई : 720mm
  • ऊंचाई : 1052 mm
  • सीट की ऊंचाई : 785 mm
  • व्हील्बेस : 1236 mm
  • ग्राउंड क्लेअरेंस : 165 mm
  • वजन : 110 kg (Kick) | 112 kg (Self)
  • तेल टैंक की क्षमता : 9.8 L

फीचर और सेंसर अपडेट

इस बाइक में आपको नया ग्राफिक देखने को मिल जाता है जो गाड़ी का लुक को बढ़ाती है ग्राफिक जैसा कि आप देख रहे हैं बिल्कुल ही नए ग्राफिक्स आ गई है BS6 Splendor Plus में इस गाड़ी में नई वेरेंट को लांच किया गया है जिसे हम जानेंगे ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन के नाम से इसमें आपको प्योर ब्लैक गाड़ी देखने को मिलती है साथ ही आप इसमें कस्टम ग्राफ़िक्स लगवा सकते हैं जो कंपनी प्रदान आपको करती है | सेंसर की बात करेंगे एक्सचेंज आने के बाद इस गाड़ी में आपको 9 सेंसर मिल जाती है जो गाड़ी की परफॉर्मेंस को बढ़ाती है साथ ही माइलेज को भी इंप्रूव करती है |

splendor plus features
splendor plus features
  • USB मोबाइल चार्जर
  • एनालॉग मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ
  • बड़ी सीट
  • एलाय व्हील
  • XSENS के 9 सेंसर
  • OXIGEN सेंसर आने के बाद – फ्यूल की खपत Balanced हो गई
  • Angel सेंसर – इंजन बंद हो जाएगी बाइक गिरने पर
  • Vehical Speed सेंसर – लोड में भी अच्छी खीचने की शक्ति
  • Manifold Absolute pressure सेंसर – ऊँचे रास्तो पर अच्छी ताकत (feel इंजन pressure)
  • Temperature sensor – इंजन ऑइल temprature मेन्टेन फॉर long इंजन लाइफ
  • सभी weather में आसानी से स्टार्ट
  • Throttle Position Sensor – Instant Pickup के लिए
  • Best Riding experience और i3s जो पेट्रोल बचाए
Splendor Plus BS6
Splendor Plus BS6

स्प्लेंडर बाइक के सभी कलर

अब हीरो की स्प्लेंडर प्लस में 12 कलर देखने को मिलती है ब्लैक & एक्सेंट एडिशन को शामिल करने के बाद , सभी कलर अलग ही लुक दे रही है अब इस बाइक को..

splendor plus standard colour
splendor plus standard colour

ये है ब्लैक & एक्सेंट एडिशन वाली कलर

splendor plus black accent edition
splendor plus black accent edition

हीरो स्प्लेंडर प्लस क़ीमत (Hero Splendor Plus Price)

ये सभी क़ीमत दिल्ली और उत्तर प्रदेश की ऑनरोड क़ीमत बताई जा रही है अगर दिल्ली के अलावा किसी अलग शहर में रहते है तो इसमें आपको कुछ हज़ार रूपए का ही अंतर देखने को मिलेगा तो आइये जानते है लेटेस्ट रेट चार्ट…..

सेल्फ

एक्सशोरूम : ₹ 74,991
ऑनरोड प्राइस : ₹ 91,816 ~ 94,201

सेल्फ i3s

एक्सशोरूम : ₹ 76,426
ऑनरोड प्राइस : ₹ 93,444 ~ 96,490

ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन

एक्सशोरूम : ₹ 76,426
ऑनरोड प्राइस : ₹ 92,606 ~ 95,998

मैट एक्सिस ग्रे 01 एडिशन

एक्सशोरूम : ₹ 78,926
ऑनरोड प्राइस : ₹ 94,858 ~ 98,778

कम से कम डाउनपेमेंट : 15,000 से शुरू हो जाती है और ये आपके सीबिल स्कोर पर भी निर्भर करती है |

Hero Splendor Plus 01 Edition(मैट एक्सिस ग्रे कलर)

हीरो की स्प्लेंडर प्लस में हमें नया 01 एडिशन(Splendor Plus 01 Edition) देखने को मिला है यह नई कलर आने के बाद गाड़ी में कोई हमें बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है केवल MATTE एक्सिस ग्रे के नए कलर को शामिल किया गया है और साथ ही इस वाली वैरिएंट में आपको मोबाइल चार्जिंग की सुविधा देखने को मिलती है साथ ही फ्यूल टैंक पर जो आप को हीरो का लोगो (LOGO) देखने को मिलता है वह आप को 3D में हीरो लिखा गया है | साइड प्रोफाइल पर 01 की ग्राफ़िक्स अपडेट और ब्लैक मॉडिफाइड ग्रैब हैंडल मिली है |

FAQ

Q. Hero splendor plus on road price

A. Hero splendor plus Self Alloy i3S की ऑन रोड क़ीमत ₹ 89,783 से शुरू होकर 92,147 तक जाती है |

Q. Hero splendor plus 2023 मॉडल ?

A. Hero splendor plus 2023 मॉडल में हमें 3 न्यू कलर Ruby Red , Sunshine Gold और Butterfly Yellow देखने को मिली है |

प्लेटिना 100cc कैसी है

स्प्लेंडर प्लस नई क़ीमत अपडेट हुई

8 thoughts on “Hero Splendor Plus New Model 2023 Update जाने स्प्लेंडर प्लस प्राइस माइलेज और फीचर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top