हीरो की तरफ से आने वाली 110cc में पहली bs6 बाइक यही थी जिसे हम जानेंगे स्प्लेंडर आई स्मार्ट के नाम से इसमें आपको शानदार कलर का ऑप्शन देखने को मिलता है 110 सीसी में सिंपल लुक और बढ़िया माइलेज के लिए आप ले सकते हैं यह वाली बाइक आइए जानते हैं इसमें कितनी Variants आती है सभी की ऑन रोड कीमत के साथ हम जानेंगे कैसी आपको परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी |
Hero Splendor Ismart 110 features
इसमें आपको काफी शानदार फीचर देखने को मिलती है और गाड़ी के लुक कि हम बात करेंगे अलग ही लुक आपको देने वाली है नई कलर और नई डिजाइन 110cc की शानदार यह गाड़ी साबित हो रही है हीरो की तरफ से..आइये जानते है सभी पॉइंट को
- 10% ज्यादा खीचने की क्षमता
- सभी स्पीड मोड पर बढ़ियाँ परफॉरमेंस
- XSENS के बाद ज्यादा फ्यूल बचत होगी
- i3S Technology
- ड्यूलटोन कलर और ग्राफ़िक्स
- 1281 mm की Wheelbase सही स्टेबिलिटी के लिए
- 120 mm की सामने बड़ी Suspension
- 18 इंच के बड़े व्हील

Hero Splendor Ismart 110 Bs6 Variants
- Drum BS-VI
- Disc BS-VI
Hero Splendor Ismart 110 Bs6 बाइक में आपको तीन कलर देखने को मिलती है पहली कलर है ब्लू,रेड और ग्रे यह तीनों कलर आपको इस गाड़ी में देखने को मिल जाएगी और साथ ही गाड़ी की लुक की बात करेंगे काफी शानदार लुक आपको यहां पर देखने को मिल जाती है हीरो का 3D लोगो आपको मिल जाता है टैंक के ऊपर गाड़ी के लोग को बढ़ाती है बड़ी सस्पेंशन आपको मिलती है सभी तरह के रास्तों के लिए !

Hero Splendor Ismart 110 Specification
आइए जानते हैं लगभग से 50 केएमपीएल तक की माइलेज देने वाली 110 सीसी की बाइक जिसमें आपको शानदार पावर और टार्क देखने को मिलती है जो कि सभी तरह के रास्तों में आपको अच्छी परफॉर्मेंस देने वाली है इसमें आपको बढ़िया मिल जाते हैं ग्राउंड क्लीयरेंस और बात करेंगे सीट हाइट के बारे में वह भी काफी सही है सभी हाइट के लोग आसानी से एक्सेस कर पाएंगे…
- बोर & स्ट्रोक : 50.0 x 57.8 mm
- इंजन : 113.2 cc एयरकूल्ड 4-stroke, Single cylinder
- पॉवर : 9 bhp की 7500 rpm पर
- टार्क : 9.89 Nm की 5500 rpm पर
- फ्यूल सिस्टम : Advanced Programmed Fuel Injection
- स्टार्ट : Electric start/Kick start
- गियर : 4 speed वाला
- कौन सी फ्रेम : Tubular Diamond
- सामने सस्पेंशन : Telescopic Hydraulic Shock Absorbers
- पिछला सस्पेंशन : 5-step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers
- सामने ब्रेक : Disc 240 mm* | Drum 130 mm
- पिछला ब्रेक : Drum 130 mm
- सामने टायर : 80/100-18 ट्यूबलेस
- पीछे टायर : 80/100-18 ट्यूबलेस
- लम्बाई x चौड़ाई x ऊंचाई : 2048 x 726 x 1110 mm
- व्हीलबेस : 1270 mm
- सीट की ऊंचाई : 799 mm
- जमीं से ऊंचाई : 180 mm
- तेल टैंक क्षमता : 9.5 Litre
- Kerb वजन : 117 kg* | 116 kg

Hero Splendor Ismart Price
इस गाड़ी में आपको दो वैरिएंट देखने को मिलती है डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक मैं आपको ऑन रोड कीमत बता रहा हूं दिल्ली और यूपी के हिसाब से इसमें आपको दोस्तों पंद्रह सौ से लेकर ₹3000 का अंतर देखने को मिल सकता है क्योंकि हर राज्य की रजिस्ट्रेशन की फीस अलग होती है फिर भी आप इसके हिसाब से अपनी बजट को बना सकते हैं |
ड्रम ब्रेक
- Ex-showroom क़ीमत : ₹ 70,075
- On-road क़ीमत : ₹ 83,935 ~ 86,214
डिस्क ब्रेक
- Ex-showroom क़ीमत : ₹ 72,775
- On-road क़ीमत : ₹ 86,955 ~ 89,703
Here splendor ismart