हीरो मोटो कॉर्प की तरफ से आने वाली 110 सीसी में सबसे बेहतरीन स्कूटर Hero Pleasure Plus Platinum Edition की आज हम बात करेंगे स्कूटर कैसी है वह भी हम जानेंगे इसमें कितने कलर आपको मिलेंगे कितने वैरीअंट आते हैं सभी आइए आपको बताते हैं !

हीरो प्लेजर प्लस 110cc BS6 स्पेसिफिकेशन हिन्दी में
हीरो की Pleasure Plus स्कूटर में आपको मिलता है फ्यूल इंजेक्शन वाला इंजन जो कि काफी अच्छी आपको परफॉर्मेंस दे देती है IBS सेफ्टी सिस्टम मिल जाती है !
- इंजन : 110.9 सीसी का Air cooled, 4-Stroke Single Cylinder OHC
- पॉवर : 8BHP की पॉवर 7000 rpm
- टर्क : 8.7Nm की 5500 rpm
- कैसे स्टार्ट होगी : सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट
- ट्रांसमिशन : CVT बिना गियर वाली है
- फ्यूल सिस्टम : Fuel injection
- फ्रंट सस्पेंशन : Bottom link with spring loaded hydraulic damper
- पिछला सस्पेंशन : Swing arm with spring loaded hydraulic dampers
- सामने वाली ब्रेक : Disc brake(130 mm)
- पीछे वाली ब्रेक : Drum brake(130 mm)
- सामने वाली टायर : 90/100 – 10-53
- पीछे वाली टायर Rear tyre : 90/100 – 10-53 Tubeless
- लम्बाई : 1769 mm
- चौड़ाई : 704 mm
- ऊंचाई : 1161 mm
- व्हील्बेस : 1238 mm
- ग्राउंड क्लेअरेंस : 155 mm
- वजन : 106 kg(ZX)
- तेल टैंक की क्षमता : 4.8 L
Hero Pleasure Plus Platinum Edition features & sensor

इस बाइक में आपको नया ग्राफिक देखने को मिल जाता है जो गाड़ी का लुक को बढ़ाती है ग्राफिक जैसा कि आप देख रहे हैं बिल्कुल ही नए ग्राफिक्स आ गई है BS6 Hero Pleasure Plus. XSENS सेंसर की बात करेंगे एक्सचेंज आने के बाद इस गाड़ी में आपको 9 सेंसर मिल जाती है जो गाड़ी की परफॉर्मेंस को बढ़ाती है साथ ही माइलेज को भी इंप्रूव करती है और गाड़ी की एंगल अगर चेंज होती है और गाड़ी गिर जाती है ऐसी कंडीशन में इसकी इंजन बंद हो जाती है जो सेफ्टी के लिए बहुत ही जरूरी है तो ऐसे ही आपको सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाती है Hero Pleasure Plus में !
- ओक्सीजन सेंसर आने के बाद – फ्यूल की खपत Balanced हो गई
- Angel सेंसर – इंजन बंद हो जाएगी बाइक गिरने पर
- Vehical Speed सेंसर – लोड में भी अच्छी खीचने की शक्ति
- Manifold Absolute pressure सेंसर – ऊँचे रास्तो पर अच्छी ताकत (feel इंजन pressure)
- Temperature sensor – इंजन ऑइल temprature मेन्टेन फॉर long इंजन लाइफ
- सभी weather में आसानी से स्टार्ट
- Throttle Position Sensor – Instant Pickup के लिए
- Best riding experience और i3s जो पेट्रोल बचाए
Hero Pleasure Plus Platinum Edition BS6 Price & Variant
- PLEASURE⁺ PLATINUM (ZX) – SELF START DRUM BRAKE ALLOY WHEEL : Rs. 65,690