Hero Passion Plus ALL Colour हीरो पैशन प्लस में ये नए कलर शामिल

हीरो की पैशन प्लस बड़े बदलाव के साथ लॉन्च हो गई है | इसमें आपको नए फीचर के साथ नए कलर भी देखने को मिलती है | 100 सीसी में यह बाइक माइलेज के लिए बहुत ही सही है यह बाइक कम मेंटेनेंस खर्च में चलने के लिए भी सक्षम है |

अभी यह बाइक केवल ड्रम ब्रेक में उपलब्ध है जिसमें आपको एनालॉग के साथ डिजिटल मीटर का भी कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है | यहां पर आज हम बात करने वाले हैं इस बाइक के कलर के बारे में तो हीरो की पैशन प्लस को अभी तीन कलर में लॉन्च किया गया है इन तीनों कलर में आपको शानदार ग्राफिक्स और डुएल टोन कलर के स्टीकर और पैटर्न दी गई है |

hero passion plus price

ये है तिन कलर

  • सपोर्ट रेड
  • ब्लैक नेक्सस ब्लू
  • ब्लैक हैवी ग्रे

इसके साथ गाड़ी के फ्रंट में हीरो का 3D लोगो मिलता है साथ ही जो टैंक पर पैशन प्लस लिखी गई है वह स्टिकर की डिजाइन में लिखी गई है |

Hero Passion Plus Colour
Hero Passion Plus Colour

इस गाड़ी में हीरो का 100cc इंजन देखने को मिलता है बेहतरीन पावर आपको देखने को मिल जाती है 7.91 बीएचपी की 8,000 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है 8.05 एनएम की 8,000 आरपीएम पर और माइलेज 60+kmpl(बदलाव संभव).1235mm की व्हीलबेस, 168mm की ग्राउंड क्लीयरेंस , 12v-3Ah MF बैटरी ,i3s ब्रेकिंग सिस्टम ,डबल क्रैडल फ्रेम , वेट मल्टी प्लेट क्लच , 790mm की सीट हाइट 11 लीटर फ्यूल टैंक के साथ ये बाइक आती है |

FAQ

Q. हीरो पैशन प्लस में कितने कलर में आती है ?

A. अभी हीरो इसमें तिन कलर दे रही है सपोर्ट रेड,ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे |

Q. हीरो पैशन प्लस क़ीमत ?

A. 76,301 रूपए की एक्सशोरूम से शुरू |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *