हीरो करिज़्मा एक्सएमआर बड़े बदलाव के साथ लांच हो गई है | जिसमे 3 नए कलर को शामिल किया गया है | करिज़्मा की 3D एम्बलम दी गई है न्यू पैटर्न ग्राफ़िक्स का भी विकल्प देखने को मिलता है | बेहतरीन फीचर भी देखने को मिलती है जैसे की H-Shape एलईडी डीआरएल & टेललैंप , एडजस्ट होने वाले विंडशील्ड(1st इन सेगमेंट), डुएल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, हजार्ड स्विच , एलसीडी डिस्पले वाली इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14 स्पोक एलाय व्हील |
यह रहे पूरे नए 3 कलर के नाम
आइकोनिक येलो

टर्बो रेड

मैट फैंटम ब्लैक

इस बाइक में 210 cc 4 स्ट्रोक,4 वाल्व,सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन देखने को मिलता है बेहतरीन पावर आपको देखने को मिल जाती है 25.5 PS की 9250 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है 20.4 एनएम की 7250 आरपीएम पर .1351 मिलीमीटर की व्हीलबेस, 160 मिलीमीटर की ग्राउंड क्लीयरेंस , 12v-5.0Ah बैटरी ,ड्यूल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम , 810 मिलीमीटर की सीट हाइट 11 लीटर की फ्यूल टैंक के साथ ये सुपर लूकिंग बाइक आती है |
हीरो करिज़्मा एक्सएमआर
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,72,900
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,99,822 ~ 2,05,500
FAQ
A. अभी इसमें 3 कलर आ रही है |
A. एक्स-शोरूम क़ीमत ₹ 1,72,900 से शुरू दिल्ली में