(Whats new price of hf deluxe bs6 in 2022 | हीरो hf डीलक्स की नई क़ीमत क्या है ?)
कम खर्च में चलने वाली और ज्यादा माइलेज देने वाली हीरो की तरफ से आने वाली 100cc (97.2 cc ) hf deluxe में हमें 4 वेरिएंट्स में देखने को मिलती है और इन सभी बाइक की कीमत यहां पर बढ़ी है आइये जानते है नई ऑनरोड कीमत क्या आई है ..ये कीमत आपको उत्तर प्रदेश की बताई जा रही इनमे आपको 1500 रूपए से लेकर 2,000 रूपए का ही अंतर देखने को मिल सकता है क्योंकि आपको बता दें की राज्यों की RTO चार्जेज अलग-अलग होते है जिसके चलते बदलाव संभव है |
Hero hf deluxe kick bs6 Updated Price
- नई एक्स-शोरूम क़ीमत : Rs. 54,566
- On-road price : ₹ 67,543 ~ 69,377
Hero hf deluxe Self Start bs6 Updated Price
- नई एक्स-शोरूम क़ीमत : Rs. 62,260
- On-road price : ₹ 76,411 ~ 78,021
Hero hf deluxe Self alloy i3s bs6 Updated Price
- नई एक्स-शोरूम क़ीमत : Rs. 63,760
- On-road price : ₹ 77,917 ~ 80,220
Hero hf deluxe self all black bs6 Updated Price
- नई एक्स-शोरूम क़ीमत : Rs. 63,300
- On-road price : ₹ 77,200 ~ 79,810
अगर आप रोजाना ज्यादा से ज्यादा चलते हैं और आपको ज्यादा माइलेज की आवश्यकता होती है तो आप जा सकते हैं हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक के लिए क्योंकि यह बाइक आपको देती है कम मेंटेनेंस खर्चे के साथ एक सही माइलेज हमने जाना है क्या इसकी कीमत देखने को मिल रही है आपको बता दें कि बाइक की कीमत में हमेशा उतार-चढ़ाव होती रहती है तो हम आपको यहां पर अपडेटेड कीमत बताते रहते हैं तो आप यहां से अपने बजट को बना सकते हैं बाइक खरीदने के लिए इन सभी ऑन रोड कीमत में आपको हजार रुपए से लेकर ₹2000 के अंदर ही बदलाव देखने को मिल सकती है यह कीमत है उत्तर प्रदेश के लखनऊ की अगर आप इसके आसपास रहते हैं तो आपको कुछ ही रुपए का अंतर देखने को मिलेगा |
इस बाइक में आपको अब 7 कलर के साथ आरामदायक सीट मिल जाती है अभी इसमें मिलेगा 97.2 cc का बीएस6 इंजन 5.9 kw पॉवर के साथ इसे आप किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट में भी खरीद सकते है
View Comments (1)
Haridwar
Uttrakhand India