97.2cc लगभग से 100 सीसी में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक हीरो की तरफ से जो हमें देखने को मिलती वह है (Hero Hf Deluxe ) एचएफ डीलक्स अभी हमें एचएफ डीलक्स में बदलाव देखने को मिला है वह बदलाव में आपको दो नया कलर यहां पर देखने को मिलेगा जो की गाड़ी के लुक को काफी ज्यादा बढ़ा रही है तो आइए आज हम बात करेंगे न एक कलर के साथ इस गाड़ी की कीमत क्या है और फेस्टिवल दुर्गा पूजा दिवाली जैसे सीजन में क्या हमें ऑफर देखने को मिल रही है |
अगर आप लेने की सोच रहे हैं Offer में या 2022 के शुरुआती महीने में तो आपको पता होना चाहिए इन कलर के बारे में पहली कलर है नेक्सस ब्लू (NEXUS BLUE) जैसा कि आप देख रहे हैं बेहतरीन ग्राफिक्स यहां पर आपको देखने को मिलता है ब्लैक बाइक के ऊपर यह ब्लू कलर का कॉन्बिनेशन और सिल्वर के ग्राफिक्स लाइन आपको देखने को मिल जाती है जो कि गाड़ी की लुक को काफी ज्यादा बढ़ा देती है |
दूसरे कलर की हम बात करेंगे यह पहले आपको बीएस 3 मॉडल में यह कलर देखने को मिलती थी लेकिन अब आपको bs6 की एचएफ डीलक्स में जो कलर देखने को मिल रही है इसे दोस्तों हम जानेंगे कैंडी ब्लेजिंग रेड (CANDY BLAZING RED) के नाम से इस कलर में बाइक और भी ज्यादा जच रही है आपको बता दे की इन दो नए कलर को शामिल करने के बाद कोई भी कीमत में हमें बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है |
Hf Deluxe Onroad Price (January 2021 : Jharkhand)
Kick Start Spoke Wheel : ₹ 65,369 ~ 69,874
Kick Start : ₹ 66,448 ~ 70,584
Self Start : ₹ 71,788 ~ 75,987
Self Start i3S : ₹ 73,406 ~ 77,804
Hero HF deluxe Offer ( हीरो एचएफ डीलक्स ऑफर)
Offer : कम से कम डाउनपेमेंट : 12,999
Onroad Price : ₹ 78,982
Downpayment : ₹ 12,999
Loan Price : ₹ 65,983
Interest Rate : 11.8%
12 Month Emi : ₹ 5,856
24 Month Emi : ₹ 3,100
30 Month Emi : ₹ 2,550
36 Month Emi : ₹ 2,185
ये ऑफर केवल नवरात्र तक ही सिमित है और झारखण्ड में लागु है (बदलाव इसमें हो सकते है डीलर के हिसाब से ) .