(2023 Hero hf deluxe bs6 phase 2 obd update. New hf deluxe e20 fuel launched with all canvas black colour in india)
हीरो की एचएफ डीलक्स में एक नया कलर देखने को मिला है, जिसे हम जानेंगे एचएफ डीलक्स कैनवस ब्लैक एडिशन के नाम से , इसके साथ फीचर भी बदलाव हुए हैं और यह सारे बदलाव होने के बाद अब इसकी नई कीमत क्या चल रही है आइए आपको बताते हैं |

क्या नया है HF Deluxe Canvas Black में ?
अब ये बाइक 80% पेट्रोल 20% एथेनॉल पर चलने के लिए सक्षम है क्योंकि इसमें देखने को मिलेगा e20 फ्यूल सिस्टम का सपोर्ट | आइये जानते है और भी नए फीचर के बारे में जैसे की..
- 3D में एचएफ डीलक्स का लोगो डिजाईन
- e20 फ्यूल का सपोर्ट
- ब्लैक मफलर कवर
- फुल ब्लैक इंजन
- ब्लैक ग्रैब हैंडल
- ब्लैक चैन कवर
- साइड स्टैंड इंजन कटऑफ सेंसर
- एनालॉग मीटर
- सिंगल सीट
परफॉरमेंस में क्या बदलाव हुए है ?
जाहिर सी बात है e20 फ्यूल का सपोर्ट आने के बाद आगे हमें गाड़ी की परफॉरमेंस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी | यह नए कलर आने के बाद ऊपर बताए गए इन्हीं फीचर को शामिल किया गया है इंजन मिलेगा 97.2cc का एक्ससेन्स फ्यूल इंजेक्शन इंजन |
HF Deluxe Canvas Black क़ीमत अपडेट ?
नए कलर और फीचर आने के बाद कीमतों में बदलाव देखने को मिली है…(दिल्ली)
HF Deluxe E20
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 66,438
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 82,528 ~ 85,200
HF Deluxe E20 i3s
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 67,138
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 83,528 ~ 87,020
FAQ
A. अब ये बाइक 80% पेट्रोल 20% एथेनॉल पर चलने के लिए सक्षम है |
A. एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 66,438 से शुरू दिल्ली में
Pingback: Hero Hf Deluxe Bs6 Price Update अप्रैल 2023 हीरो hf deluxe की नई क़ीमत आ गई
Pingback: Hero Passion Plus 2023 Model आ रही है जाने क्या नया है E20, Price?