हीरो की 100cc में आने वाली सबसे शानदार बाइक है एचएफ डीलक्स इसमें अभी आपको दो नया कलर देखने को मिला है और कलर आने के बाद से इसकी कीमत में हमें क्या बदलाव देखने को मिली है सारी बातें हम जानेंगे |
सबसे पहले हम बात करेंगे गाड़ी के बारे में आपको बता दें कि ये बेहतरीन माइलेज के लिए शहर में चलने के लिए हर रोज उपयोग में ली जाने वाली गाड़ी साबित हो जाती है क्योंकि इसमें आप लगभग से 65 पार तक की माइलेज लेकर आ सकते हैं बदलाव थोड़े मोड़े हो सकते हैं |
पहली कलर : नेक्सस ब्लू (NEXUS BLUE) जैसा कि आप देख रहे हैं बेहतरीन ग्राफिक्स यहां पर आपको देखने को मिलता है ब्लैक बाइक के ऊपर यह ब्लू कलर का कॉन्बिनेशन और सिल्वर के ग्राफिक्स लाइन आपको देखने को मिल जाती है जो कि गाड़ी की लुक को काफी ज्यादा बढ़ा देती है |
दूसरी कलर : कैंडी ब्लेजिंग रेड (CANDY BLAZING RED) के नाम से इस कलर में बाइक और भी ज्यादा जच रही है आपको बता दे की इन दो नए कलर को शामिल करने के बाद कोई भी कीमत में हमें बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है |
इन दोनों ने कलर को यहां पर शामिल किया गया है और शामिल करने के बाद कोई कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है जो कीमत ही सेल्फ स्टार्ट के साथ i3s मॉडल की वही कीमत आपको देखने को मिलेगी इन दोनों नए कलर की आप इन दोनों में से कोई भी गाड़ी यहां पर ले सकते हैं और कीमत की हम बात करेंगे यह है सभी मॉडल की ऑन रोड कीमत इसमें आपको कुछ बदलाव देखने को मिल सकती है समय के हिसाब से लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि आपको हमेशा नई कीमत अपडेटेड देता रहूं |

Hf Deluxe Onroad Price Diwali 2021 (Jharkhand)
- किक स्टार्ट स्पोक व्हील में : ₹ 66,369 ~ 69,874
- केवल किक स्टार्ट : ₹ 67,448 ~ 70,584
- सेल्फ स्टार्ट : ₹ 72,788 ~ 75,987
- सेल्फ स्टार्ट i3S : ₹ 74,406 ~ 77,804
Hero HF deluxe Diwali Offer 2021
कम से कम डाउनपेमेंट : 12,999 (अगर सीबिल स्कोर अच्छी है तो )