हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक में नए इंजन एमिशन आने के बाद एक नई कलर भी हमें देखने को मिली है जिसे हम जानेंगे कैनवस ब्लैक कलर के नाम से इसी कलर के साथ हमें e20 फ्यूल का सपोर्ट देखने को मिला है साथ ही वह भी obd2 सेंसर की भी अपडेट आई है | तो आपको बता दें कि यह ब्लैक कलर आने के बाद गाड़ी की कीमत थोड़ी सी कम हुई है लेकिन इसके साथ हर साल की तरह हीरो ने इस साल भी अपनी एचएफ डीलक्स बाइक के सभी मॉडल में नए कलर और ग्राफिक्स की अपडेट दे दी है | तो यह सब कलर आने के बाद कीमत में थोड़े सी बढ़ोतरी हुई है |
अक्सर ऐसा देखा जाता है जब भी किसी भी बाइक की कलर या फिर ग्राफिक्स में चेंज होती है तो कीमत बढ़ जाती है लेकिन हीरो यह कोशिश करती है बिना कीमत बढ़ाएं गाड़ी में नए कलर और ग्राफिक्स दे दे | ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपको जो यह कीमत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है वह गाड़ी के कलर के कारण नहीं है जो नई इंजन एमिशन आई है e20 पर चलने वाली उसी के कारण कीमत में थोड़ी सी बढ़ोतरी देखने को मिली है | आइए जानते हैं अभी इसमें कितने कलर मिलती है और क्या रेट अभी चल रही है | वैसे अक्सर आपको एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत दोनों बताई जाती है लेकिन आपको ऑन रोड कीमत पर ही फोकस करना चाहिए क्योंकि हम गाड़ी को ऑन रोड कीमत पर ही खरीदते हैं इस ऑन रोड कीमत में शामिल होते हैं गाड़ी के नंबर प्लेट के चार्ज रजिस्ट्रेशन की फीस और भी बहुत कुछ…..
100 सीसी में आने वाली हीरो की एचएफ डीलक्स मैं अभी आपको बेहतरीन फीचर ऑफर की जाती है जैसे कि….
- ब्लैक एलॉय व्हील
- साइड स्टैंड इंजन कटऑफ की सुविधा
- ब्लैक ग्रैब हैंडल
- हैलोजन हेड लाइट
- सिंगल सीट
- एनालॉग मीटर कंसोल
- i3s की टेक्नोलॉजी
न्यू कलर कौन सी आई है ?
बिल्कुल नई कलर हमें देखने को मिली है जिसे हम जानेंगे “कैनवस ब्लैक” के नाम से इस कलर में गाड़ी आपको पूरी काले कलर में देखने को मिलेगी | पहली बार एचएफ डीलक्स की ब्रांडिंग आपको 3D क्रोम में दी गई है | इंजन पूरी ब्लैक कलर में मिलेगी एलॉय व्हील को भी ब्लैक कलर की फिनिश इनके साथ दिया गया है | इसके अलावा जो भी कलर आते हैं सभी में आपको सिल्वर कलर के ग्रैब हैंडल मिलती है | बस इसी में आपको मैट कलर की ग्रैब हैंडल दी गई है पीछे पकड़ने के लिए …

इन कलर के ग्राफ़िक्स बदले गए है
एचएफ डीलक्स के नए मॉडल में 4 नए कलर को शामिल किया गया है जिसमें आपको बिल्कुल अलग ग्राफिक्स देखने को मिलेगी | इन चारों कलर में आपको सिल्वर कलर के मिलेंगे एलॉय व्हील इंजन भी आपको ब्लैक और सिल्वर के कलर कॉन्बिनेशन में दी जा रही है | इस गाड़ी के ग्रैब हैंडल भी आपको सिल्वर कलर में ही देखने को मिलेगी | ये रहे कलर के नाम Nexus Blue, Black with Sports Red, Candy Blazing Red और Heavy Grey with Black |

एचएफ डीलक्स कैनवस ब्लैक
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 60,760
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 72,452 से शुरू
एचएफ डीलक्स Self
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 67,268
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 80,038 से शुरू
एचएफ डीलक्स i3s
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 68,768
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 82,237 से शुरू