हीरो की तरफ से आने वाली 100 सीसी में सबसे बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक एचएफ डीलक्स(hero hf deluxe) की आज हम बात करेंगे इस गाड़ी में हमें कुछ बदलाव देखने को मिली है तो सारी बातें आपको बताएंगे साथ ही जानेंगे कीमत क्या है |
Hero Hf Deluxe New Blue Colour
हीरो की एचएफ डीलक्स में हमें एक नया कलर देखने को मिला है जैसा कि आप देख रहे हैं बिल्कुल ही ब्लू कलर में आपको यह गाड़ी देखने को मिल रही है और ग्राफिक्स स्टीकर के फॉर्म में आपको वहां पर देखने को मिल रही है तो यह नई कलर में गाड़ी आपको कैसी लगी है जरूर से आप बताइएगा दोस्तों अभी हीरो की एचएफ डीलक्स में जो कलर देखने को मिलती थी पहले वाली वह तो रहेंगी ही लेकिन इस नए कलर को इसमें शामिल कर दिया गया है इसे आप ब्लू कलर के नाम से जान सकते हैं और पहले भी आपको ब्लू कलर एचएफ डीलक्स में देखने को मिलती थी जिससे हम जानते थे टेक्नो ब्लू के नाम से |

इस गाड़ी के फीचर की हम बात करेंगे उसमें आपको कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है जैसा कि सेल्फ स्टार्ट वाली एचएफ डीलक्स में जो भी फीचर आती थी वही आपको इसमें भी देखने को मिलता है जैसे कि सेल्फ स्टार्ट ,साइड स्टैंड इंजन इंडिकेटर , इंजन मालफंक्शन लाइट साथ ही इसमें हलोजन हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिलती है | बहुत सारे लोग हमें ईमेल कर रहे थे कि इस गाड़ी में डिस्क ब्रेक और एबीएस कब आएगी दोस्तों आपको बता दें अभी 100 सीसी की किसी भी गाड़ी में आपको डिस्क ब्रेक बहुत कम ही देखने को मिल रही है और एबीएस केवल प्लैटिना 110 में देखने को मिल रही है लेकिन इस गाड़ी में डिस्क ब्रेक और एबीएस के कोई अपडेट नहीं है |
2.75 X 18 के टायर आपको फ्रंट और ईयर में देखने को मिलेगी गाड़ी के इंजन की हम बात करेंगे वही आपको मिलता है 97.2 सीसी का bs6 एक्सपेंसिफाई इंजन जिसके आने के बाद से गाड़ी के परफॉर्मेंस काफी बढ़ गई है और माइलेज भी ज्यादा देखने को मिलती है हॉटस्पॉट ऑन कर देना | इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस है 165 mm की |

Hf Deluxe New Colour Update Price ( dellhi ~ onroad)
- Hero Hf deluxe Kick Spoke : ₹ 63,169
- Hero Hf deluxe Kick Alloy : ₹ 64,025
- Hero Hf deluxe Self Alloy : ₹ 75,001
- Hero Hf deluxe Self Alloy i3S : ₹ 76,459
इसे भी जाने