Hero Gogoro Electric Bike Launch | हीरो गोगोरो की इलेक्ट्रिक बाइक आने वाली है

Hero-Gogoro Electric Bike

अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग आने वाले समय में काफी ज्यादा बढ़ने वाली है और हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखने में इनका काफी ज्यादा योगदान रहने वाला है जो जैसा कि हम जानते हैं हीरो काफी अच्छी पॉपुलर कंपनी है बाइक और स्कूटर के सेगमेंट में जो अभी पेट्रोल गाड़ियां बनाती है आपको बता दें हीरो ने गोगोरो कंपनी से डील यहां पर कर ली है इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर बनाने के लिए |

Hero Electric Bike
Hero Electric Bike

Who is Gogoro | गोरोरो कौन है

आपको बता दें कि गोगोरो एक ताइवान कंपनी है यह स्वाइपेबल बैटरी बनाती है और इनके कई सारी स्वाइपेबल बैटरी के स्टेशन पूरी दुनिया में फैले हुए हैं ऐसा हम कह सकते हैं कि बैटरी की दुनिया में इसने महारथ हासिल की हुई है तो हीरो कंपनी ने इस गोगोरो कंपनी के साथ हाथ मिलाया है इस वाली टेक्नोलॉजी को लाने के लिए जिसमें आपको चार्जिंग के साथ बैटरी बदलने की सुविधा देखने को मिलेगी किसी भी पेट्रोल पंप या इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पर |

Hero Electric Scooter
Hero Electric Scooter

Hero electric bike & scooter कब आएगी

आपको बता दें कि हीरो कंपनी के r&d सेंटर जितने भी हैं वहां पर इसकी वर्किंग को स्टार्ट कर दिया गया है लेकिन अभी जैसा की पेंडमिक चल रहा है तो हमें इसके आने और प्रोडक्शन को लेकर थोड़ी सी देर देखने को मिल सकती है लेकिन जैसे ही सभी चीज नॉर्मल हो जाते हैं तो आपको बहुत जल्द हीरो कंपनी की तरफ से पहली इलेक्ट्रिक बाइक स्कूटर को अनाउंस कर दिया जाएगा और कंपनी ने कहा है कि सबसे पहले आपको देखने को मिलेगी जितनी भी उसकी पॉपुलर बाइक और स्कूटर है उसमें आपको इलेक्ट्रिक बैलेंस का ऑप्शन बहुत ही जल्द देखने को मिलेगा कीमत का खुलासा अभी नहीं कर सकते हैं डिजाइन भी जो है अभी खुलासा नहीं किया जा सकता है कंपनी इसके पेटेंट पर अभी काम कर रही है बस केवल इतना जान लीजिए गोगोरो एक बेहतरीन कंपनी है तो बढियां बाइक और स्कूटर देखने को मिलेगी हीरो की तरफ से |

All Hero Bike Review & Price (CLICK BELOW)

Hero Bikes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *