हीरो की ग्लैमर में काफी बड़ा बदलाव आपको देखने को मिला है जिसे अब हम जानेंगे ग्लैमर एक्सटेक(hero glamour xtec) के नाम से इसमें आपको नया दो कलर को शामिल किया गया है और साथ ही फीचर कि हम बात करेंगे सबसे बेहतरीन आपको इसमें डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिला है और साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी आपको देखने को मिलेगी |
Hero Glamour XTEC 125 Features( हीरो ग्लैमर एक्सटेक फीचर)
इस बाइक में आपको बिलकुल नया और शानदार फीचर देखने को मिला है जो की 125cc में आने वाली सभी बाइक को कड़ा मुकाबला देने वाली है अब तो हीरो ग्लैमर एक्सटेक होंडा की sp125 को भी फीचर के मामले में टक्कर देने वाली है |
- पूरी डिजिटल मीटर
- LED headlamp
- Bluetooth connectivity सुविधा
- turn-by-turn navigation की सुविधा
- गियर पोजीशन इंडिकेटर
- Full Digital Meter~Navigation Assist
- USB Mobile Charger
- Side Stand Engine Cut-off
- Split Alloy Wheels की सुविधा
- Muscular Fuel Tank
- 3D Glamour Logo तक पर
- REAL माइलेज इंडिकेटर (RTMi)
- Bank Angle Sensor गाड़ी के गिरने पर इंजन बंद हो जाती है
लेकिन जितने फीचर आपको इस में देखने को मिली है उसे काफी कम कीमत में आपको प्रदान की जा रही है हम बात करेंगे गाड़ी के फ्रेंड लोग के बारे में उसे क्या आप देख रहे हैं इसमें आपको एलईडी हेडलाइट के साथ हैं बेहतरीन हीरो का 3D लोगो आपको देखने को मिलेगा साथ ही ग्लैमर 3D लिखा हुआ है | यह गाड़ी आपको उपलब्ध कराई जाएगी डिस्क और ड्रम ब्रेक में डिस्क ब्रेक की एक्स शोरूम कीमत है 78,900 रुपये और ड्रम ब्रेक एक शोरूम कीमत है 83,500 रुपये |
Hero Glamour XTEC Colour( हीरो ग्लैमर एक्सटेक कलर)
- Glossy Black
- Matte Axis Grey
- Candy Blazing Red
और साथ ही इस बाइक में आपको ये 3 कलर का आप्शन अभी देखने को मिल रहा है जो इसकी लुक को काफी ज्यादा आकर्षक बनाती है | ज्यादा नया ग्राफ़िक्स नहीं लेकिन बाइक आपको डिसेंट लुक दे रही है आइये जानते है इसके इंजन यानि यांत्रिक बदलाव के बारे में |
Hero Glamour XTEC 125 Specs( हीरो ग्लैमर एक्सटेक स्पेसिफिकेशन)
इस गाड़ी के इंजन में आपको नई टेक्नालॉजी देखने को मिलेगी जो की गाड़ी की परफॉर्मेंस को काफी ज्यादा इंप्रूव करने वाली है और ग्राफिक्स और टीचर की हम बात करेंगे वह तो आपको बेहतरीन देखने को मिल ही रही है.
- इंजन : 124.7 Air cooled 4 stroke Fi
- पॉवर : 10.7 BHP @ 7500
- टर्क : 10.4 NM @ 6000
- कैसी फ्रेम है : Diamond
- गियर : 5 Speed
- क्लच है Wet Multiplate वाली
- ब्रेक : Disc+DRUM के साथ IBS सिस्टम
- सामने वाली टायर : 80/100 – 18 ट्यूबलेस
- पीछे वाली टायर : 100/80 – 18 ट्यूबलेस
- कैसे स्टार्ट होगी : Self (with i3s) & किक
- गाड़ी की लम्बाई : 2051
- ऊंचाई : 1074mm
- व्हीलबेस : 1273mm
- सीट की ऊंचाई : 798mm
- जमीन से ऊंचाई : 180mm
- तेल टैंक की क्षमता : 10lit
- कर्ब वजन : 122 – 123 kg
Hero Glamour XTEC Price
- Hero Glamour XTEC DISC : ₹ 83,500 (एक्स-शोरूम दिल्ली)
- Hero Glamour XTEC DRUM : ₹ 78,900 (एक्स-शोरूम दिल्ली)
- Xtec – Drum की Onroad क़ीमत : ₹ 93,643 ~ 95,172
- Xtec – Disc की Onroad क़ीमत : ₹ 98,699 ~ 1,02,544
कीमत में बदलाव हो सकते
आशा करता हूँ की आप समझ गये होंगे हीरो की नई बाइक ग्लैमर एक्सटेक(hero glamour xtec) आ गई है और जो आपको नया बदलाव देखने को मिला है वो सारी जानकारी आपको मिल गई होगी | ऐसी ही अपडेट के लिए विजिट ज़रूर करें fastwale.com पर
इसे भी जाने : Hero Glamour Hindi Review