2023 Hero Glamour 125 Price जानिए हीरो ग्लैमर 125 ऑन-रोड क़ीमत अपडेट लिस्ट

(glamour bike जाने hero glamour 125 price 2023 explained variant like hero glamour 125 onroad price in 2023)

अब हीरो की ग्लैमर में डिजिटल मीटर आने के बाद , और साथ ही इसके कुछ वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल के अपडेट आने के बाद अब हमें ग्लैमर बाइक में 3 वेरिएंट देखने को मिलती है | आपको बताएंगे सभी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत क्या है | जैसा कि हम जानते हैं लगातार सभी चीज की कीमत बढ़ रही है तो आपको लगभग से तिन से लेकर चार हज़ार तक का ही अंतर देखने को मिल सकता है अगर आप रहते हैं अलग अलग राज्य में भी, क्योंकि सभी राज्य की आरटीओ और रजिस्ट्रेशन की फीस अलग-अलग होती है तो आपको कोई दिक्कत होने वाली नहीं है मैं यहां पर उसी के हिसाब से कीमत आपको बता रहा हूं |

new hero glamour
new hero glamour

हीरो ग्लैमर क़ीमत (Hero glamour 125 price)

यह है ग्लैमर की स्टैण्डर्ड मॉडल जिसमें आपको एनालॉग के साथ सेमी डिजिटल मीटर कंसोल मिलेगी , हैलोजन वाले हेड लाइट मिलेगी | चार कलर के साथ ये बाइक अभी भी उपलब्ध है और ये है सबसे किफ़ायती मॉडल..

ड्रम ब्रेक

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 81,748
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 97,660 ~ 1,00,866

डिस्क ब्रेक

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 85,238
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,02,967 ~ 1,05,955

हीरो ग्लैमर कैनवास एडिशन क़ीमत (Hero glamour canvas price)

हीरो ग्लैमर कैनवास एडिशन में आपको ड्रम और डिस्क ब्रेक के साथ ब्लैक एंड एक्सेंट डिजाईन को शामिल कर दिया गया है |
ग्लैमर बाइक की ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन में आप अपने गाड़ी के ग्राफिक्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं | इस वाली एडिशन में भी एलइडी हैडलाइट और डीआरएल के साथ , सेमी डिजिटल मीटर कंसोल मिल जाती है | और साथ ही अब ग्लैमर में मोबाइल चार्जर के साथ साइड स्टैंड कटऑफ की फीचर मिल जाएगी |

न्यू ग्लैमर ड्रम ब्रेक

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 81,238
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 96,623 ~ 99,785

न्यू ग्लैमर डिस्क ब्रेक

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 85,238
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,00,998 ~ 1,03,580

ब्लैक एंड एक्सेंट ड्रम ब्रेक

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 81,238
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 96,423 ~ 99,658

ब्लैक एंड एक्सेंट डिस्क ब्रेक

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 85,238
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,01,898 ~ 1,04,250

हीरो ग्लैमर एक्सटेक प्राइस (Hero glamour xtec price)

यह है ग्लैमर की सबसे टॉप मॉडल इसके आने के बाद से ही जितनी भी ग्लैमर की मॉडल थी उसमें आपको बदलाव देखने को मिलने लगा | यह ग्लैमर की एक्सटेक वाली मॉडल जिसमें आपको फुल डिजिटल मीटर जिसमें आप देख पाएंगे क्लॉक, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर | और इसमें आपको तीन कलर मिलती है और मिल जाएंगे एलइडी हैडलाइट और डीआरएल |

XTEC ड्रम ब्रेक

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 86,118
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,01,883 ~ 1,04,785

XTEC डिस्क ब्रेक

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 89,718
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,05,911 ~ 1,08,580

Hero Glamour कैसी है ?

यह गाड़ी आती है 125cc(124.7) इंजन के साथ जो आपको पावर देती है 10.7 BHP की फाइव स्पीड की मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इस गाड़ी को आप ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों में ही खरीद सकते हैं साथ ही इसमें आपको ट्यूबलेस टायर ऑफर किए जाते हैं | 125cc की ताकत और सही माइलेज के साथ और बढ़िया रीसेल वैल्यू के लिए आप ले सकते हैं हीरो ग्लैमर(Hero Glamour Bike) | सभी तरह के ग्राहकों का ध्यान रखते हुए इसमें सभी फीचर को अलग – अलग मॉडल में दे दिया गया है |

FAQ

Q. ग्लैमर बाइक की ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन क़ीमत ?

A. हीरो ग्लैमर ब्लैक एंड एक्सेंट डिस्क ब्रेक की ऑनरोड क़ीमत ₹ 1,01,898 से शुरू होकर 1,06,000 तक जाती है |

Q. Hero glamour xtec on road price?

A. हीरो ग्लैमर एक्सटेक डिस्क ब्रेक की ऑनरोड क़ीमत ₹ 1,05,911 से शुरू होकर 1,08,580 तक जाती है |

Q. क्या अभी हीरो ग्लैमर की स्टैण्डर्ड मॉडल मिलती है ?

A. ग्लैमर की स्टैण्डर्ड मॉडल हैलोजन हेड लाइट के साथ अभी भी मिलती है डिस्क ब्रेक की ऑनरोड क़ीमत ₹ 97,967 से शुरू होकर 1,01,955 तक जाती है |

सर..जरा इधर भी…

7 thoughts on “2023 Hero Glamour 125 Price जानिए हीरो ग्लैमर 125 ऑन-रोड क़ीमत अपडेट लिस्ट”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *