Hero Glamour Update
हाल ही में हमें हीरो की ग्लैमर में एक नई वैरिएंट देखने को मिली है Glamour XTEC इसमें आपको फुल डिजिटल मीटर के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ का सपोर्ट देखने को मिला था | और अब हमें ग्लैमर में नया बदलाव देखने को मिला है इस गाड़ी में अब स्टैंडर्ड वेरिएंट में भी एलईडी हेडलाइट और एलइडी डीआरएल आपको देखने को मिलेगी साथ ही अब इस गाड़ी में हमें 6 नए कलर का ऑप्शन देखने को मिलेगा |
Hero Glamour New Colour
इन छह कलर में से आपको दो कलर पहले देखने को मिलती थी और अब इन चार नए कलर को शामिल किया गया है जो गाड़ी के लुक को काफी ज्यादा बढ़ा रही है यह नई कलर आने के बाद गाड़ी में आपको नया Graphics पैटर्न और नया कलर देखने को मिल रहा है..
- Canvas Black
- Daring Yellow
- Radiant Red
- Techno Blue
- Sunset Gold
- Fiery Red



Hero Glamour New Features
इस गाड़ी की एक्सटेक में ही हमें डीआरएल एलईडी वाले देखने को मिलती थी लेकिन अब आपको नई मॉडल में स्टैंडर्ड वैरीअंट में भी इस सारे नए फीचर देखने को मिलेगी तो अब आप कम पैसे देकर भी इस वाली गाड़ी को ले पाएंगे क्योंकि डिजाइन और कलर बिल्कुल नई है और हेडलाइट भी आपको एक्सटेक वाली ही देखने को मिल रही है |
- LED headlight
- side stand engine cutoff
- semi-digital meter console

इसके अलावा गाड़ी के स्पेसिफिकेशन की बात करेंगे वही आपको मिलता 125cc का XSENS का Fi इंजन जो की पॉवर देती है 10.7 BHP की और टर्क पैदा करती है 10.6 NM की साथ ही मिलेगा 5 SPEED का GEAR BOX i3s IBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ और 100/80 WIDE REAR TYRE,LONGER FRONT SUSPENSION, SPLIT ALLOY WHEELS मिलेगी


Hero Glamour Price
ये है दिल्ली की ऑनरोड क़ीमत (कुछ बदलाव हो सकते है )
Hero Glamour STD
- Drum की क़ीमत : ₹ 89,587 से शुरू होकर 91,478 तक जाती है
- Disc की क़ीमत : ₹ 93,983 ~ 95,321
Hero Glamour BLAZE Edition
- Blaze Edition – Drum की क़ीमत : ₹ 90,686 ~ 92,400
- Blaze Edition – Disc की क़ीमत : ₹ 95,082 ~ 97,328
Hero Glamour 100 Million Edition
- Drum – 100 Million Edition की क़ीमत : ₹ 91,565 ~ 93,477
- Disc – 100 Million Edition की क़ीमत : ₹ 95,962 ~ 97,780
Hero Glamour XTEC (New TECHNOLOGY in BIKE)
- Xtec – Drum की क़ीमत : ₹ 94,643 ~ 96,172
- Xtec – Disc की क़ीमत : ₹ 99,699 ~ 1,03,544
Pingback: 2022 हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एडिशन | splendor plus black and accent edition Price, Review » Fastwale