Hero Destini 125 प्लैटिनम एडिशन लांच हुई जाने कीमत

हीरो की 125cc स्कूटर डेस्टिनी 125 में आपको नया बदलाव देखने को मिला है इसमें आपको नया मिला है रिम टेप ,हैंडल बार के किनारे क्रोम का वर्क,क्रोम साइड मिरर और नया ब्लैक मैट कलर और ब्राउन मिक्स कलर जो इस स्कूटर की बेहतर लुक प्रदान करती है | स्पेसिफिकेशन यानि की कोई भी आपको यांत्रिक बदलाव देखने को नहीं मिली है केवल आप कलर और ग्राफ़िक्स  को देख कर पहचानेंगे |

Hero Destini 125 PLATINUM EDITION
Hero Destini 125 PLATINUM EDITION

क्या नया मिला है..

  • नया ब्लैक मैट कलर और ब्राउन मिक्स
  • सफ़ेद कलर में रिम टेप
  • हैंडल बार के किनारे क्रोम का वर्क
  • क्रोम साइड मिरर
  • क्रोम मफलर प्रोटेक्टर
  • 3D logo Platinum लिखा हुआ
  • कोई यांत्रिक बदलाव नहीं हुआ
  • 125cc BS6 fuel injected
  • XSens Technology
  • 9bhp की पॉवर 7,000rpm
  • 10.4Nm Torque
  • Hero Destini 125 Platinum Edition Price : Ex-Showroom
Destini 125 PLATINUM EDITION
Destini 125 PLATINUM EDITION

ये काफी शानदार स्कूटर साबित होने वाली है कलर और लुक के मामले में तो ये थी हीरो की 125cc स्कूटर डेस्टिनी 125 Platinum Edition की अपडेट इस वाली स्कूटर को Rs. 72,050 रूपए की एक्सशोरूम कीमत पर लांच किया गया है |

destini 125 bs6

जैसा कि आप जान रहे हैं हर कंपनी समय के हिसाब से गाड़ी के मॉडल में बदलाव करती रहती है और नए फीचर के साथ नई मॉडल लाती रहती है | यह वाली स्कूटर बंद हो गई है इसके जगह पर हमें देखने को मिली है डेस्टिनी की प्राइम एडिशन नए मेट्रो कौन-कौन नए डिजाइन साथ ही तीन नए कलर को शामिल किया गया है |

         Hero Destini 125 फुल रिव्यु

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *