गाड़ी लेनी है तो ये डॉक्यूमेंट लायें Documents Required for Buy Bike,Scooter

(Documents Required for New Two Wheeler Bikes & all types or scooter Purchase in India explain in hindi)

जब हम पहली बार बाइक खरीदने जाते हैं तो बड़ा ही खुशनुमा माहौल रहता है , तो आइए आपको बताते हैं ऐसे कौन से डॉक्यूमेंट यानी कि कागजात आपको लेकर शोरूम पर जाने चाहिए ताकि आप बिना किसी परेशानी के उसी समय अपनी गाड़ी को खरीद पाए जैसा कि आप भी जानते होंगे बाइक, स्कूटर लेते समय हमें अपनी पहचान पत्र के साथ अपने निवास की भी जानकारी देनी होती है यह कुछ डॉक्यूमेंट की लिस्ट जो कि आपको डीलरशिप पर लेकर जाने चाहिए |

Documents Required for Buy Bike Hindi
Documents Required for Buy Bike Hindi

इन डॉक्यूमेंट की जरूरत इसलिए है की गाड़ी लेते समय गाड़ी के मालिक के नाम की रजिस्ट्रेशन की जाती है गाड़ी के साथ और आरटीओ ऑफिस के द्वारा आपको नंबर भी दिए जाते हैं तो इसके लिए जरूरी है आपको अपने सही पहचान की जानकारी देना | यहां तक अगर आप पहुंच गए हैं इसका मतलब यह है कि आपने अपनी बाइक को पसंद कर लिया है और अब बारी है इसे खरीद कर घर ले जाने की यह रहे कुछ सूची…

Identity Proof(पहचान पत्र) : आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड

Address Proof(निवास प्रमाण पत्र) : आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली का बिल(तिन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होनी चाहिए), पानी का बिल और Freedom Fighter Card जिसमे पता लिखा गया हो |

पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो : 4 या 5 पीस पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो रख लीजियेगा

अगर आप रेंट (RENT) पर रहते है तो आपको फिक्र करने की जरुरत नहीं है आप इस डॉक्यूमेंट को आपने साथ लाइए..

  • आपका रेंट अग्रीमेंट
  • मकानमालिक का बिजली बिल

स्टूडेंट के लिए : अगर आप अभी स्टूडेंट है और आपको बाइक खरीदनी है तो आप अपने माता-पिता या गार्जियन के नाम पर गाड़ी को ले सकते हैं लेकिन ध्यान रखिएगा बिना लाइसेंस के आप गाड़ी ना चलाएं |

इसके बाद आप अपने हिसाब से जैसे पेमेंट करना चाहते हैं वैसे पेमेंट करके आप अपनी गाड़ी को घर लेकर जा सकते हैं | साथी आपको बता दें बाइक लेने के बाद यह कुछ जरूरी दस्तावेज है जो कि आपको अपने साथ लेकर चलने चाहिए..

FAQ

Q. जाने documents required to buy a bike on cash ?

A. Identity Proof, Address Proof पासपोर्ट साइज़ |

Q. बाइक ख़रीदने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

A. आधार कार्ड, पैन कार्ड,पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो |

बाइक राइड के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *