TVS Apache RTR Series Price 2023 जाने 160cc,200cc,180cc अपाचे आरटीआर सीरीज क़ीमत

अभी टीवीएस की तरफ से अपाचे में बहुत सारी मॉडल को लॉन्च किया गया है | और सभी गाड़ी हमें सीरीज के हिसाब से भी देखने को मिलती है तो हम बात करेंगे सबसे पॉपुलर सीरीज अपाचे आरटीआर सीरीज के बारे में, इस वाली सीरीज में स्पोर्ट्स बाइक आपको कमयूटर बाइक की कीमत पर मिल जाती है | ये क़ीमत आपको दिल्ली की बताई जा रही है जिसमे कुछ बदला संभव है समय के साथ , अपाचे आरटीआर सीरीज में 3 बाइक उपलब्ध है इन तीनों बाइकों में दो तरह के इंजन का ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसे की अपाचे आरटीआर 160 और अपाचे आरटीआर 160 4V. नई कीमत की बढ़ोतरी हो गई है तो हम जानेंगे कौन सी वैरिएंट अब कितने की मिल रही है |

अपाचे आरटीआर 160

इसमें हमें तिन वैरिएंट देखने को मिलती है सिंगल डिस्क ब्रेक , डबल डिस्क ब्रेक और डबल डिस्क ब्रेक के साथ ब्लूटूथ वाली मॉडल | 159.7 cc इंजन के साथ ये आती है 15.82 bhp की पॉवर और 13.85 Nm की टार्क पैदा करती है | 790mm की सीट हाइट बेस्ट रहेगी सभी राइडर के लिए | 0 से 60 की स्पीड केवल 5.3 सेकंड में

TVS Apache RTR 200 4V
TVS Apache RTR 200 4V

अपाचे 160 सिंगल डिस्क

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,19,320
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,44,163 ~ 1,47,887

अपाचे 160 डबल डिस्क

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,22,820
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,48,014 ~ 1,51,225

अपाचे 160 डबल डिस्क(ब्लूटूथ)

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,26,120
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,51,643 ~ 1,55,685

अपाचे आरटीआर 160 4V

इसमें हमें चार वैरिएंट देखने को मिलती है सिंगल डिस्क ब्रेक , डबल डिस्क ब्रेक, डबल डिस्क ब्रेक के साथ ब्लूटूथ एबीएस और स्पेशल एडिशन वाली मॉडल | 159.7 cc का 4 वाल्व इंजन के साथ ये आती है 17.31 bhp की पॉवर और 14.73 Nm की टार्क पैदा करती है | इसके स्पेशल एडिशन में मिलेंगे रेड एलाय व्हील | 0 से 60 की स्पीड केवल 4.8 सेकंड में

अपाचे 160 4V सिंगल डिस्क

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,23,770
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,49,057 ~ 1,52,336

अपाचे 160 4V डबल डिस्क

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,27,270
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,52,907 ~ 1,55,212

अपाचे 160 4V डबल डिस्क(ब्लूटूथ)

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,30,570
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,56,538 ~ 1,59,887

अपाचे 160 4V स्पेशल एडिशन

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,32,070
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,58,188 ~ 1,62,300

अपाचे आरटीआर 200 4V

अपाचे आरटीआर 200 4V वाली मॉडल ज्यादा एडवांस है फीचर और परफॉरमेंस के मामले में क्योंकि ये उपलब्ध है सिंगल चैनल एबीएस और ड्यूल चैनल एबीएस के साथ , जिसमे मिलते है राइडिंग मोड | 197.75 cc इंजन के साथ ये आती है 20.54 bhp की पॉवर और 17.25 Nm की टार्क पैदा करती है | स्प्लिट सीट में ये बाइक उपलब्ध है | 0 से 60 की स्पीड केवल 3.9 सेकंड में

सिंगल चैनल एबीएस(राइडिंग मोड)

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,41,670
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,65,467 ~ 1,68,777

ड्यूल चैनल एबीएस(राइडिंग मोड)

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,46,720
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,74,304 ~ 1,77,447

अपाचे आरटीआर 180

एक ही वैरिएंट में आने वाली डिसेंट लुक वाली बाइक है अपाचे 180cc मॉडल जिसमे सिंगल सीट आती है डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ कनेक्ट फीचर के साथ 177.4 cc इंजन के साथ ये आती है 16.78 bhp की पॉवर और 15.5 Nm की टार्क पैदा करती | 0 से 60 की स्पीड केवल 4.8 सेकंड में |

अपाचे 180

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,32,120
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,58,243 ~ 1,61,252

FAQ

Q. अपाचे आरटीआर 180 की क़ीमत ?

A. एक्स-शोरूम क़ीमत 1,32,120 से शुरू

Q. क्या अपाचे आरटीआर 160 2V में एबीएस है ?

A. हाँ, ये बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ आती है |

होंडा SP160 तहलका मचा रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top