अप्रैल 2023 से भारत में BS6 गाड़ियां अब बंद होने जा रही है जिसमें शामिल है सभी कार, बाइक और कमर्शियल गाड़ियां | गाड़ियों से निकलने वाली हानिकारक प्रदूषण के कारण यह कदम उठाया जा रहा है | अब आपको नई BS6 Phase 2 emission Norms देखने को मिलेगी | इसे BS6 Phase II एमिशन नॉर्म में सभी गाड़ियों की इंजन RDE के साथ E20 फ्यूल के सपोर्ट सिस्टम का पालन करना होगा | आइए आपको बताते हैं यह सारी चीजें आगे कैसे काम करने वाली है और हां बहुत लोग इसे bs7 भी कह रहे हैं लेकिन अब इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है तो ऐसा माना जा सकता है की ये BS6 Phase II एमिशन नॉर्म के ही नाम से रहने वाली है |

क्या नया होगा BS6 Phase 2 emission में ?
BS6 Phase II एमिशन नॉर्म में सभी गाड़ियों की इंजन RDE के साथ E20 फ्यूल के सपोर्ट सिस्टम का पालन करना होगा | इस तकनीक के आने के बाद जो हानिकारक गैसे बाइक या गाड़ियों से निकलती है उनसे अब पर्यावरण को कम नुकसान होने वाली है |
BS6 Phase II में RDE का मतलब ?
RDE का मतलब है (रियल ड्राइविंग एमिशन) . नए वाले BS6 Phase 2 में RDE(रियल ड्राइविंग एमिशन) को हम डिवाइस की सहायता से ये पता लगा सकते है की जब हमारी गाड़ी सड़क पर चल रही है तब उस समय कितनी हानिकारक गैस उत्सर्जित कर रही है | पहले ये केवल लैब में कंपनियों के द्वारा ही चेक किया जाता था | लेकिन अब BS6 Phase 2 में ये रियल टाइम में चेक किया जाता रहेगा |
Flex Fuel क्या है ?
जब पेट्रोल में एथेनॉल को मिलाया जाता है तब जो हमें मिक्सचर मिलती है उस फ्यूल को हम कहते हैं फ्लेक्स फ्यूल , इस वाली फ्यूल को प्रयोग मिलाने से , जो लगातार फ्यूल की कीमतें बढ़ रही है वह कम हो जाएगी साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है | यह फ्यूल तैयार की जाती है गन्ने और मक्के के जो बचे हुए चारे से , इस तकनीक के आने के बाद हमारे किसान भाई की आय में बढ़ोतरी होने वाली है |

E20 Fuel क्या है ?
जिस भी पेट्रोल पंप पर आपको E20 फ्यूल का ऑप्शन देखने को मिलता है | इसका मतलब यह है कि जो तेल यहां पर आपको मिलने वाली है उसमें आपको 80% पेट्रोल और 20 % इथेनॉल की मात्रा उसमें रहने वाली है | आपको बता दें कि यामाहा मोटर्स में अपनी पहली 2 नई E20 Fuel से चलने वाली बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसे हम जानेंगे Yamaha FZS Fi Version 4 और Yamaha FZX की लांच कर दिया है अब ये दोनों पहली ऐसी बाइक जो E20 Fuel Compatible है |
A. हाँ अब हमें न्यू अपग्रेड emission Norms देखने को मिलेगी |
A. E20 फ्यूल इथेनॉल से चलने वाली बाइक लांच हुई है | इसे अभी हम BS6 Phase 2 नाम से बुला सकते है |