जाने Top Best Electric scooter without license in india

(top electric scooter without license in india. जाने best electric scooter without license in india)

आपको बता दें कि भारत में बाइक वाली स्कूटर चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है | और अगर आपके पास लर्निंग लाइसेंस है तो आपको पीछे ऐसे व्यक्ति को बैठाना होगा जिनके पास वैलिड लाइसेंस उपलब्ध हो | लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर में भी यह नियम लागू होती है | लेकिन यहां पर आपको एक छूट मिल जाती है अगर गाड़ी की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है या उससे कम है तो आप उस इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को बिना लाइसेंस के भी चला सकते हैं | तो आपको हम बताने वाले हैं बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में , जिसे आप बिना लाइसेंस के भारतीय सड़कों पर चला सकते हैं |

Okinawa Ridge Plus electric
Okinawa Ridge Plus electric

Okinawa Lite

ओकिनावा लाइट एक बेहतरीन स्कूटर है इसकी टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटे की ,आप इसे 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज करके 60 किलोमीटर के रेंज आप निकाल सकते हैं | बेहतरीन पॉवर औए फीचर इसमें आपको मिल जाती है इसकी एक्स-शोरूम : ₹ 66,993 से शुरू हो जाती है |

EeVe Xeniaa
EeVe Xeniaa

EeVe Xeniaa

EeVe की इस स्कूटर में आपको 70 से 80 km/charge की रेंज यानि माइलेज मिल जाती है | इसकी अधिकतम टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटे की ,आप इसे 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज करके 70 से 80 किलोमीटर के रेंज आप निकाल सकते हैं | इसमें आपको दो वैरिएंट मिलती है Xeniaa STD जिसकी एक्स-शोरूम शुरू होती है Rs.79,999 से और दूसरी वैरिएंट है Xeniaa 2.0 जिसकी एक्स-शोरूम शुरू होती है Rs.86,999 से |

Benling Icon
Benling Icon

Benling Icon

Benling Icon स्कूटर में आपको 70 से 75 km/charge की रेंज यानि माइलेज मिल जाती है | इसकी अधिकतम टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटे की ,आप इसे 4 घंटे में फुल चार्ज करके 70 से 75 किलोमीटर के रेंज आप निकाल सकते हैं | इसमें आपको दो वैरिएंट मिलती है Icon LA जिसकी एक्स-शोरूम शुरू होती है Rs.65,470 से और दूसरी वैरिएंट है Icon LIजिसकी एक्स-शोरूम शुरू होती है Rs.74,160 से |

Lohia Oma star Li
Lohia Oma star Li

Lohia Oma star Li

20AH की बैटरी के साथ आने वाली ऐसी पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटे की BLDC मोटर के साथ ही ये वाली गाड़ी आती है | आप इसे 3 घंटे में फुल चार्ज करके 60 किलोमीटर के रेंज आप निकाल सकते हैं | इसकी एक्स-शोरूम क़ीमत ₹ 51,750 से शुरू हो जाती है |

Rowwet Zepop
Rowwet Zepop

Rowwet Zepop

Zepop बिलकुल नई स्कूटर है इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लेकिन परफॉरमेंस के मामले में ये बेस्ट साबित होने वाली है अगर हम क़ीमत को देखें तो ,30AH की बैटरी के साथ आने वाली ऐसी पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटे की | आप इसे 3 घंटे में फुल चार्ज करके 80 से 90 किलोमीटर के रेंज आप निकाल सकते हैं | इसमें आपको दो वैरिएंट मिलती है Zepop Lead Acid जिसकी एक्स-शोरूम शुरू होती है Rs. 61,770से और दूसरी वैरिएंट है Zepop Lithium Ion जिसकी एक्स-शोरूम शुरू होती है Rs. 78,500 से |

Okinawa R30

ओकिनावा R30 एक बेहतरीन स्कूटर है इसकी टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटे की ,आप इसे 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज करके 60 किलोमीटर के रेंज आप निकाल सकते हैं | बेहतरीन पॉवर औए फीचर इसमें आपको मिल जाती है इसकी एक्स-शोरूम : ₹ 61,998 से शुरू हो जाती है | इसे आप 2,000 देकर बुकिंग करवा सकते हैं |

Ampere REO Plus

Ampere की reo प्लस तिन कलर में आती है | अधिकतम आप इसमें 120 किलोग्राम वजन के भार को डाल सकते है | 48V, 28Ah Advanced Lithium Battery मिलती है और 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज करके 58 ± 5 Kms यानि 60 किलोमीटर के रेंज आप निकाल सकते हैं | बेहतरीन पॉवर औए फीचर इसमें आपको मिल जाती है इसकी एक्स-शोरूम : ₹ 61,999 से शुरू हो जाती है |

Techo Electra Emerge
Techo Electra Emerge

Techo Electra Emerge

1.8 kWh Lithium ion Battery की बैटरी के साथ आने वाली ये है टेक्नो इलेक्ट्रा इमर्ज इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटे की BLDC Heavy Duty मोटर के साथ ही ये वाली गाड़ी आती है | आप इसे 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज करके 60 से 70 किलोमीटर की रेंज आप निकाल सकते हैं | इसकी एक्स-शोरूम क़ीमत ₹ 68,286 से शुरू हो जाती है |

FAQ

Q. क्या सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना लाइसेंस के चला सकते है ?

A. नहीं ,जिस इलेक्ट्रिक गाड़ी की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है या उससे कम है तो उसे बिना लाइसेंस के आप चला सकते हैं |

Q. जिस इलेक्ट्रिक गाड़ी की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर से ज्यादा तो क्या हेलमेट लगाना आनिवार्य है ?

A. जी हाँ हेलमेट लगाना आनिवार्य है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *