2023 Bajaj Pulsar RS 200 रिव्यु जाने बजाज पल्सर आरएस 200 क़ीमत, फीचर, माइलेज, टॉप स्पीड

(Bajaj Pulsar RS 200 Hindi . Bajaj pulsar rs200 features, mileage,top speed & all variants price in hindi.)

बजाज पल्सर rs200 6 गियर में आने वाले बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक है अभी आपको इसमें केवल एक ही वेरिएंट दी जा रही है स्टैंडर्ड के नाम से | तो आइये जानते है फुल रिव्यु के साथ माइलेज,टॉप स्पीड,फीचर,एक्स-शोरूम क़ीमत और ऑन रोड क़ीमत कितनी है |

Bajaj Pulsar RS 200

पल्सर आरएस 200 स्पेसिफिकेशन

199.5 सीसी सेगमेंट में ये बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली स्पोर्टी बाइक है प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट आने के बाद इसकी लुक्स काफी बढ़ गई है | 810mm की सीट की ऊंचाई सभी राइडर के लिए बेस्ट होगी |

  • इंजन : 199.5cc
  • अधिकतम पॉवर : 24.1bhp @ 9,750 आरपीएम
  • अधिकतम टॉर्क : 18.7 NM @ 8,000 आरपीएम
  • माइलेज : 35+ kmpl* (बदलाव संभव)
  • टॉप स्पीड : 140 km/h *
  • सामने सस्पेंशन : टेलीस्कोपिक
  • पीछे सस्पेंशन : मोनोशोक
  • सामने ब्रेक : डिस्क 300mm ड्यूल चैनल एबीएस
  • पीछे ब्रेक : डिस्क 230mm
  • सामने टायर : 100/80 – 17
  • पीछे टायर : 130/70 – 17
  • गाड़ी की लम्बाई : 1999 mm
  • चौड़ाई : 765 mm
  • ऊंचाई : 1114 mm
  • फ्यूल टैंक : 13 लीटर
  • व्हीलबेस :1,345 mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस : 157 mm
  • कर्ब वेट : 166 kg
  • सीट हाइट : 810 mm

पल्सर आरएस 200 फीचर

  • LED डीआरएल
  • LED प्रोजेक्टर हेडलाइट
  • LED Tail Lamps
  • साइड स्टैंड सेंसर
  • एनालॉग+डिजिटल कंसोल
  • Distance To Empty की जानकारी
  • USB मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
  • ड्यूल चैनल एबीएस
Bajaj Pulsar RS 200 Features
Bajaj Pulsar RS 200 Features

पल्सर आरएस 200 कलर

3 कलर का आप्शन देखने को मिलेगा इस बाइक में और वो कलर है Burnt Red, Pewter Grey और White.

Bajaj Pulsar RS 200 Colour
Bajaj Pulsar RS 200 Colour

बजाज पल्सर आरएस 200 क़ीमत

यह कीमत आपको दिल्ली की बताई जा रही है जिसमें हमने बताया है सभी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत , इस कीमत में कुछ बदलाव देखने को मिल सकती है आगे हम आपको बताएंगे सभी राज्य में कीमत क्या है आइए तब तक जानते हैं सभी मॉडल की लेटेस्ट कीमत कितनी चल रही है….

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,71,021
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 2,00,676 ~ 2,06,500

FAQ

Q. बजाज पल्सर आरएस 200 में कितनी वैरिएंट आती है ?

A. बजाज पल्सर आरएस 200 एक ही वैरिएंट में आती है जिसमे आपको ड्यूल चैनल एबीएस मिल जाती है |

Q. बजाज पल्सर आरएस 200 की क़ीमत ?

A. बजाज पल्सर आरएस 200 ऑनरोड क़ीमत ₹ 2,00,800 से 2,07,000 तक जाती है |(दिल्ली में)

3 thoughts on “2023 Bajaj Pulsar RS 200 रिव्यु जाने बजाज पल्सर आरएस 200 क़ीमत, फीचर, माइलेज, टॉप स्पीड”

  1. Pingback: 2023 KTM 200 Duke Review जाने Specifications, Price 2023, Features, Colours,Images » Fastwale

  2. Pingback: 2023 TVS Apache RTR 200 4V Hindi रिव्यु जाने कीमत, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर फुल डिटेल

  3. Pingback: 2023 TVS Ronin Price Update नई टीवीएस रोनिन ऑनरोड क़ीमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *