(आप जानेंगे Bajaj Pulsar NS160 Price, Mileage, Images, Colours, Features, ,pulsar ns160 dual channel abs price on road के अपडेट)
बजाज पल्सर की एनएस 160 में हमें नया देखने को मिला है अप साइड डाउन फ्रंट सस्पेंशन इसके साथ गाड़ी के कलर को भी बदल दिया गया है | नए ग्राफिक्स और मीटर कंसोल में भी कई साडी फीचर को शामिल किया गया है | तो आइए जानते हैं इस गाड़ी की कीमत, फीचर, स्पेसिफिकेशन और माइलेज के साथ परफॉर्मेंस कैसी है |

बजाज पल्सर एनएस 160 स्पेसिफिकेशन
160cc में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए आपको ये बाइक पसंद आने वाली है क्योंकि इसकी पॉवर और परफॉरमेंस काफी ज्यादा अच्छी है..
- इंजन : 160.3 सीसी का 4 stroke, SOHC 2-Valve, BS6 DTS-i Fi
- पॉवर : 17.2PS की पॉवर 9000 rpm
- टर्क : 14.6 Nm की 72500 rpm
- माइलेज : 39+ kmpl (बदलाव संभव)
- टॉप स्पीड : 120 kmph*
- ट्रांसमिशन : 5 Speed Manual
- फ्यूल सिस्टम : Fuel injection
- फ्रंट सस्पेंशन : Up Side Down Fork
- पिछला सस्पेंशन : Nitrox mono shock absorber with Canister
- सामने वाली ब्रेक : 300 mm Disc ड्यूल चैनल एबीएस
- पीछे वाली ब्रेक : 230 mm Disc(ABS)
- सामने वाली टायर : 100/80-17 52 P ट्यूबलेस
- पीछे वाली टायर : 130/70-17 62 P ट्यूबलेस
- लम्बाई : 2017mm
- चौड़ाई : 804 mm
- ऊंचाई : 1060mm
- व्हील्बेस : 1372 mm
- ग्राउंड क्लेअरेंस : 170 mm
- वजन : 152Kg
- तेल टैंक की क्षमता : 12L
बजाज पल्सर एनएस 160 फीचर
अपने सेगमेंट के हिसाब से काफी अच्छी feature आपको देखने को मिल जाती है जो गाड़ी की पहचान को बिलकुल ही अलग बनाती है …
- डिजिटल मीटर
- गियर पोजीशन इंडिकेटर
- डिस्टेंस तो एम्प्टी
- न्यू कलर
- आकर्षक ग्राफ़िक्स
- सामने USD फोर्क सस्पेंशन
- ड्यूल चैनल एबीएस
- आयल कूल्ड
- पेरिमीटर फ्रेम

बजाज पल्सर एनएस 160 कलर
इस बाइक में आपको अभी दो कलर का ऑप्शन देखने को मिलता है जिसे हम जानेंगे Ebony Black और Pearl Metallic White के नाम से |

बजाज पल्सर NS160 कीमत
यह ऑन रोड कीमत आपको उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है जिसमें आपको हजार तिन हज़ार का अंतर देखने को मिल सकता है क्योंकि हर राज्य की रजिस्ट्रेशन के बीच अलग-अलग होती है फिर भी आप इसके हिसाब से अपने बजट को बना सकते हैं अगर आप प्लान कर रहे हैं पल्सर बाइक लेने के लिए..
ड्यूल चैनल एबीएस
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,36,147
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,62,063 ~ 1,67,450
FAQ
A. बजाज पल्सर NS160 केवल ड्यूल चैनल एबीएस मॉडल में आती है अपसाइड डाउन सामने सस्पेंशन दिए गए है |
A. माइलेज : 39+ kmpl (बदलाव संभव)
Pingback: 2023 Bajaj Pulsar NS200 Hindi Review जाने पल्सर NS200 कीमत, माइलेज, टॉप स्पीड