बजाज की तरफ से आने वाली 125 सीसी में सबसे बेहतरीन बाइक Bajaj Pulsar ns125 की आज हम बात करेंगे गाड़ी कैसी है , जानेंगे इसमें कितने कलर आपको मिलेंगे कितने वैरिएंट आते हैं और नई क़ीमत , माइलेज, यांत्रिक बदलाव , ऑन-रोड क़ीमत क्या है सभी जानकारी हिन्दी में |
Pulsar NS125 Specifications
Pulsar NS125 की परफॉरमेंस होगी काफी बेहतर इसमें आपको अच्छी माइलेज के साथ सही पॉवर वाली इंजन देखने को मिल रही है

- इंजन : 124.45 : 4S Air Cooled, DTS-i Ei Engine
- पॉवर : 8.82 kW @ 8500 rpm
- टर्क : 11 Nm @ 7000 rpm
- गियर : 5 speed
- माइलेज : 42+*
- Top Speed : 111KM/H*
- सामने सस्पेंशन : Telescopic
- पिछला सस्पेंशन : Mono shocks
- सामने ब्रेक : 240mm Disc
- पिछला ब्रेक : 130mm Drum CBS
- सामने टायर : 80/100-17 Tubeless
- सामने टायर : 100/90-17 Tubeless
- तेल की टैंक : 12 L
- लम्बाई : 2012 mm
- चौड़ाई : 810 mm
- ऊंचाई : 1078 mm
- जमीं से ऊंचाई : 179 mm
- सीट की ऊंचाई : 805 mm
- व्हीलबेस : 1353 mm
- वजन : 144 KG
Bajaj Pulsar NS125 Features
Bajaj Pulsar NS125 की features में आपको मिलता है 3D में पल्सर का logo और न्यू डिजिटल मीटर कंसोल साथ ही आपको बड़ी सीट देखने को मिल जाती है और आपको नया कलर और ग्राफिक्स देखने को मिलता है और 125 सीसी में डिस्क ब्रेक के साथ गाड़ी के लोग जो है काफी ज्यादा बढ़ जाती है और आपको इसमें देखने को मिलता है एलइडी डीआरएल एयरोडायनेमिक डिजाइन के साथ आपको अच्छी सस्पेंशन इस गाड़ी में देखने को मिलती है |
- ASB (Anti-Skid-Breaking)
- Nitorx MonoShock
- Glossy Metallic paint
- Halogen Headlight
- LED Tail Lamp
- 3D Pulsar Logo
- Digital Meter
Bajaj Pulsar NS125 Colour
अभी इस बाइक आपको 4 कलर का आप्शन देखने को मिल जाता है Orange, Burnt RED, Pewter GREY और Beach BLUE. सभी कलर के साथ आकर्षक ग्राफ़िक्स भी देखने को मिल जाती है |
Bajaj Pulsar NS125 Price
यह सभी ऑन रोड कीमत है आपको दिल्ली की बताई जा रही है जिसमें आपको हजार पंद्रह सौ रूपए का अंतर देखने को मिल सकता है क्योंकि कीमत में बदलाव होती रहती है तो हम आपको कीमत अपडेट करके बताते रहेंगे
Ex-showroom कीमत : ₹ 99,347
On-road कीमत : ₹ 1,14,732 ~ 1,17,844