Bajaj Pulsar F250 में नई कलर अपडेट जाने onroad price

बजाज की तरफ से 250 सीसी में नई बाइक लांच हुई थी जिसमें आपको दो वेरिएंट देखने को मिलती थी Bajaj Pulsar F250 & Bajaj Pulsar N250 के नाम से तो आपको बता दें कि अभी हमें नए कलर के अपडेट देखने को मिली है तो आइए जानते हैं नए कलर मिलने के बाद कीमत में क्या बदलाव हुआ है और साथ ही जानेंगे कलर कैसी है |

इस बाइक में पहले आपको दो कलर का ऑप्शन देखने को मिलता था Racing Red , Techno Grey लेकिन अब बजाज ने एक और नई ब्लू कलर को शामिल कर दिया है यह वाली कलर अभी बड़े शहरों के शोरूम में उपलब्ध है लेकिन बहुत ही जल्द सभी नजदीकी डीलरशिप पर उपलब्ध होने वाली है अगर आप लेने की सोच रहे पल्सर 250 सीसी की बाइक और आपको ब्लू कलर लेनी है तो थोडा और इंतजार करिए जल्दी यह गाड़ी आ जाएगी |

pulsar 250 blue
pulsar 250 blue

Bajaj Pulsar F250 अपडेट
इस गाड़ी में नए कलर आने के बाद इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है वही मिलता है पहले की तरह 249.07 cc का सिंगल सिलिंडर 4 stroke, SOHC, 2 valve, Oil cooled, FI इंजन जो आपको पॉवर देगी 24.5 PS की और टर्क पैदा करेगी 21.5 Nm की |

Bajaj Pulsar 250 Price
इस नए कलर की कीमत क्या रहेगी अभी कंपनी ने उजागर नहीं किया है लेकिन आपको बता दें कि कोई भी इंजन में बदलाव नहीं है परफॉर्मेंस वही है और फीचर भी वही आपको मिलती है तो आप यहां पर अंदाज लगा सकते हैं कि जो कीमत हमें देखने को मिल रही थी पहले वाली कलर की वही कीमत हो सके तो इसमें कलर की देखने को मिलेगी…(delhi price may vary)

Bajaj Pulsar N250
Ex-showroom क़ीमत : ₹ 1,37,997
On-road क़ीमत : ₹ 1,59,514 ~ 1,61,287

Bajaj Pulsar F250
Ex-showroom क़ीमत : ₹ 1,40,000
On-road क़ीमत : ₹ 1,61,717 ~ 1,64,946

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *