2023 Bajaj Pulsar 250 रिव्यु जाने Pulsar N250 और Pulsar F250 क़ीमत, फीचर, माइलेज, टॉप स्पीड

(Bajaj Pulsar 250 Hindi review With Bajaj pulsar n250 & pulsar f250 single channel abs & dual channel abs features,specs,price with mileage top speed.)

बजाज पल्सर 250 में हमें दो वेरिएंट मिलती है जिसे हम जानेंगे pulsar n250 और pulsar f250 के नाम से इन दोनों वेरिएंट में आपको सिंगल चैनल एबीएस और ड्यूल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाती है | तो आइये जानते है फुल रिव्यु के साथ माइलेज,टॉप स्पीड,फीचर,एक्स-शोरूम क़ीमत और ऑन रोड क़ीमत कितनी है | और हां एक बात आपको बता दें pulsar n250 और pulsar f250 इन दोनों में बिल्कुल एक जैसी इंजन की परफॉर्मेंस यानी स्पेसिफिकेशन , फीचर देखने को मिलती है |

Bajaj Pulsar 250

बजाज पल्सर N250 & पल्सर F250 स्पेसिफिकेशन

249 सीसी सेगमेंट में ये बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली स्पोर्टी बाइक है प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट आने के बाद इसकी लुक्स काफी बढ़ गई है | 795mm की सीट की ऊंचाई सभी राइडर के लिए बेस्ट होगी |

  • इंजन : 249cc
  • अधिकतम पॉवर : 24.1 bhp @ 8,750 आरपीएम
  • अधिकतम टॉर्क : 21.5 Nm @ 6,500 आरपीएम
  • माइलेज : 37+ kmpl* (बदलाव संभव)
  • टॉप स्पीड : 132 km/h *
  • सामने सस्पेंशन : टेलीस्कोपिक
  • पीछे सस्पेंशन : मोनोशोक
  • सामने ब्रेक : डिस्क (ड्यूल चैनल एबीएस + सिंगल चैनल एबीएस)
  • पीछे ब्रेक : डिस्क
  • सामने टायर : 100/80 – 17
  • पीछे टायर : 130/70 – 17
  • गाड़ी की लम्बाई : 1989 mm
  • चौड़ाई : 743 mm
  • ऊंचाई : 1143 mm
  • फ्यूल टैंक : 14 लीटर
  • व्हीलबेस :1,351 mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस : 165 mm
  • कर्ब वेट : 164 kg
  • सीट हाइट : 795 mm
Pulsar 250 Features

बजाज पल्सर N250 & पल्सर F250 फीचर

  • LED डीआरएल
  • LED प्रोजेक्टर हेडलाइट
  • LED Tail Lamps
  • गियर पोजीशन इंडिकेटर
  • क्लॉक
  • साइड स्टैंड सेंसर
  • एनालॉग+डिजिटल कंसोल
  • Distance To Empty की जानकारी
  • ड्यूल चैनल एबीएस
  • सिंगल चैनल एबीएस
  • स्प्लिट ग्रैब हैंडल
  • स्प्लिट सीट
  • ओपन चैन कवर
  • इंजन कौल
  • न्यू डिजाईन एलाय व्हील
  • सामने वाईजर मिलेगी F250 मॉडल में
  • ड्यूल एग्जॉस्ट नोट

बजाज पल्सर N250 कलर

सिंगल चैनल एबीएस मॉडल में : 3 कलर Caribbean Blue, Racing Red और Techno Grey.
ड्यूल चैनल एबीएस मॉडल में : 1 कलर Brooklyn Black

Pulsar N250 Colour
Pulsar N250 Colour

बजाज पल्सर F250 कलर

सिंगल चैनल एबीएस मॉडल में : 3 कलर Caribbean Blue, Racing Red और Techno Grey.
ड्यूल चैनल एबीएस मॉडल में : 1 कलर Brooklyn Black

Pulsar N250 Colour
Pulsar N250 Colour

बजाज पल्सर 250 क़ीमत

यह कीमत आपको दिल्ली की बताई जा रही है जिसमें हमने बताया है सभी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत , इस कीमत में कुछ बदलाव देखने को मिल सकती है आगे हम आपको बताएंगे सभी राज्य में कीमत क्या है आइए तब तक जानते हैं सभी मॉडल की लेटेस्ट कीमत कितनी चल रही है….

Bajaj Pulsar N250 Price

सिंगल चैनल एबीएस

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,44,979
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,73,370 ~ 1,78,458

ड्यूल चैनल एबीएस

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,49,978
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,78,875 ~ 1,83,658

Bajaj Pulsar F250 Price

सिंगल चैनल एबीएस

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,40,666
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,68,487 ~ 1,73,200

ड्यूल चैनल एबीएस

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,49,978
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,77,514 ~ 1,82,225

FAQ

Q. बजाज पल्सर 250 में कितनी वैरिएंट आती है ?

A. बजाज पल्सर 250 दो वैरिएंट में आती है Pulsar N250 और Pulsar F250 |

Q. बजाज पल्सर N250 की क़ीमत ?

A. बजाज पल्सर N250 ऑनरोड क़ीमत ₹ 1,73,000 से 1,83,000 तक जाती है |(दिल्ली में)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *