250cc में बजाज ऑटो की तरफ बिलकुल नई बाइक लांच हुई है इसके बारे में आज हम जानेंगे क्या नया बदलाव देखने को मिला है कैसी है यह बाइक इंजन की परफॉर्मेंस कैसी आपको मिलेगी कितने कलर के साथ आती है कितनी वेरिएंट है और ऑन रोड कीमत क्या रहेगी | इस गाड़ी में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेगी तो हम दोनों के ही बारे में बात करेंगे लेकिन इंजन स्पेसिफिकेशन कि हम बात करेंगे वह आपको दोनों में लगभग से बराबर मिलने वाली है तो आपको बदलाव केवल फीचर कलर और कीमत में देखने को मिलेगा |


Bajaj Pulsar 250 Specification | बजाज पल्सर 250 स्पेसिफिकेशन
बजाज की तरफ से 250 सीसी सेगमेंट में पहली बार नया इंजन देखने को मिला है इसमें आपको बढ़िया माइलेज और रेस तकनीक के साथ अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है
- इंजन : 249.07 cc का सिंगल सिलिंडर 4 stroke, SOHC, 2 valve, Oil cooled, FI
- पॉवर : 24.5 PS
- टर्क : 21.5 Nm
- 5 speed का गियरबॉक्स
- सामने ब्रेक्स : 300 mm Disc~Single Channel ABS के साथ
- पीछे ब्रेक्स : 230 mm Disc
- सामने सस्पेंशन : Telescopic (37 mm)
- पिछला ससपेंशन : Monoshock with NitroxTYRES
- सामने टायर : 100/80-17 ट्यूबलेस
- पीछे टायर : 130/70-17 ट्यूबलेस
- व्हीलबेस : 1351 mm
- राइडर की सीट की ऊंचाई : 795 mm
- Ground clearance : 165 mm
- कर्ब वजन : 162 kg (Pulsar N250), 164 kg (Pulsar F250)


Bajaj Pulsar 250 features | बजाज पल्सर 250 फीचर
- नए ज़माने वाले सभी फीचर आपको देखने को मिलेगी
- bi-functional LED प्रोजेक्टर हेडलैंप
- Ultra-Safe braking ABS के साथ
- डिजिटल मीटर
Bajaj Pulsar 250 Variants & colours
बजाज की पल्सर 250 सीरीज में हमें दो वेरिएंट यहां पर देखने को मिलती है जिसे हम जानेंगे के नाम से इंजन की परफॉर्मेंस दोनों ही बाइक में बिल्कुल समान मिलेगी लेकिन लुक और डिजाइन की हम बात करेंगे दोनों ही गाड़ी अपनी जगह पर बहुत ही बेहतरीन है और कल की बात करेंगे वह भी अभी दो कलर दोनों ही बाइक में दी जा रही है |
1.) Pulsar F250
Colour : Racing Red & Techno Grey
2.)Pulsar N250
Colour : Racing Red & Techno Grey


Bajaj Pulsar 250 Price 2022 | बजाज पल्सर 250 क़ीमत
अभी इस गाड़ी की यही ऑन रोड कीमत देखने को मिल रही है दिल्ली के हिसाब से इसकी ऑन रोड कीमत में आपको ₹2000 से लेकर ₹3000 का अंतर देखने को मिल सकता है अगर आप रहते हैं दिल्ली के अलावा कहीं और तो आपको बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि हर राज्य की रजिस्ट्रेशन की फीस अलग-अलग होती है फिर भी आप इसके हिसाब से अपनी बजट को बना सकते हैं |
Bajaj Pulsar N250
- Ex-showroom क़ीमत : ₹ 1,37,997
- On-road क़ीमत : ₹ 1,59,514 ~ 1,61,287
Bajaj Pulsar F250
- Ex-showroom क़ीमत : ₹ 1,40,000
- On-road क़ीमत : ₹ 1,61,717 ~ 1,64,946