बजाज पल्सर 220 एफ बीच में बंद हो गई थी | लेकिन जब e20 फ्यूल एमिशन लागू हुई तो फिर उसके बाद हमें बड़े बदलाव के साथ यह बाइक देखने को मिली है | तो आइए बात करते हैं एक बेहतरीन कीमत पर मस्त किलर लुक वाली बाइक है पल्सर 220f की, वापस कमबैक करने के बाद कंपनी ने क्या इसमें बदलाव किए हैं और कीमत में कितने रुपए की बढ़ोतरी हुई है |
Bajaj Pulsar 220F में क्या नया है
- 3D पल्सर लोगो
- स्प्लिट सीट के साथ स्प्लिट ग्रैब हैंडल
- कार्बन फाइबर की टच
- ड्यूल डिस्क ब्रेक
- प्रोजेक्टर हेडलाइट
- एनालॉग + डिजिटल मीटर कंसोल
- E20 फ्यूल का सपोर्ट
- पायलट लैंप
- फ्लेक्सिबल इंडिकेटर
- सिंगल चैनल एबीएस
- ओपन वाले चेन कवर
- गियर इंडिकेटर
- टॉप स्पीड 135 **
- इंजन गार्ड
- 5 स्पीड गियर सिस्टम

बजाज पल्सर 220 एफ में 220 cc का इंजन देखने को मिलता है बेहतरीन पावर आपको देखने को मिल जाती है 20.4 PS की 8500 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है 18.55 एनएम की 7000 आरपीएम पर और माइलेज 45+kmpl(बदलाव संभव). 1350mm की व्हीलबेस, 165mm की ग्राउंड क्लीयरेंस , एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम , 15 लीटर फ्यूल टैंक के साथ ये बाइक आती है | तिन कलर भी मिलती है ब्लू रेड और सिल्वर के कॉम्बिनेशन में | अभी ये बाइक एक ही मॉडल सिंगल चैनल एबीएस में उपलब्ध है…
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,37,709
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,65,437 ~ 1,68,950
FAQ
A. अभी इसमें 3 कलर आ रही है |
A. 1,37,709 रूपए की एक्सशोरूम से शुरू