Bajaj Platina 110 ABS Launch हुई जानिए क्या नया है Bajaj Platina 110 ABS में

Bajaj Platina 110 ABS कैसी बाइक रहेगी

बजाज कंपनी की तरफ से आने वाली प्लैटिना में हमें बड़े बदलाव यहां पर देखने को मिली है इसमें हमें अभी नया देखने को मिला है 110cc में एबीएस (Single Channel ABS) पहले हमें केवल 110cc में H-Gear देखने को मिलती थी इसमें आपको कलर के साथ डिजाइन में बदलाव देखने को मिली है आइए जानते हैं | लेकिन ये बाइक अभी सभी शोरूम पर नहीं आई है इसके आने में कुछ दिनों का समय लग सकता है | एनालॉग मीटर के साथ एबीएस की लाइट देखने को मिली है | इतने बड़े फीचर कम्यूटर बाइक में देना ही बड़ी बात है साथ ही कंपनी ने कीमत को भी ख्याल में रखा है…

प्लेटिना की H-Gear 110 series में अपडेट होगा

  • अब ABS के साथ ये गाड़ी आने वाली है
  • सफ़ेद एलाय व्हील
  • नया टैंक ग्राफ़िक्स
  • 110 ABS की ब्रांडिंग गोल्डन कलर
  • लम्बी सीट
  • एनालॉग मीटर
  • टैंक पद
  • कलर : ब्लैक + वाइट
  • Front में Single Channel ABS रिम + डिस्क ब्रेक
Bajaj Platina 110 ABS
Bajaj Platina 110 ABS

बजाज प्लेटिना ११० एबीएस कीमत

बजाज Bajaj Platina 110 ABS की क़ीमत में ज्यादा का बदलाव देखने को नहीं मिला है इस एबीएस वाली मॉडल में केवल एक ही वैरिएंट देखने को मिली है स्टैण्डर्ड दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत है Rs. 79,821 और rto , रोड टैक्स को जोड़ने के बाद इसकी ऑन रोड कीमत Rs.93,921 से शुरू है

Bajaj Platina 110 ABS की पूरी जानकारी के लिए यहाँ देखें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *