बजाज की प्लैटिना 100cc की बाइक में आपको नया बदलाव देखने को मिला है इसमें आपको नया मिला है हैंड गार्ड(Platina 100cc Hand Guard) जो गाड़ी के लुक को यहां पर बढ़ाती है साथ ही इसमें अब आपको किकस्टार्ट वाली वैरीअंट का भी ऑप्शन देखने को मिलने लगा है | 2021 की Bajaj Platina 100 KS उपलब्ध है Rs 51,667 रूपए की क़ीमत पर (Delhi) |

ये नई फीचर शामिल होने के बाद कीमत में आपको थोड़ी सी बदलाव यहां पर देखने को मिली है लेकिन बात करेंगे गाड़ी के यांत्रिक बदलाव(Mechanical Changes) के बारे में यानी कि इंजन के बारे में इसमें वही आपको मिलता है 100cc का bs6 इंजन जो पॉवर देती है 7.9PS की 7500 rpm पे और टर्क पैदा करती है 8.3 Nm की 5500 rpm पर |
Bajaj Platina 100 Variants : Ex-Showroom Price(Delhi)
- Bajaj Platina 100cc Kick Start Alloy BS6 : Rs. 52,166
- Bajaj Platina 100cc Electric Start Alloy BS6 : Rs. 59,859
- Bajaj Platina 100cc Electric Start Disc BS6 : Rs. 63,578
आशा करता हूं कि आप समझ गए होंगे इस गाड़ी में केवल आपको नया बदलाव देखने को मिला है वो है हैडगार्ड |