बजाज प्लेटिना 100 में नए कलर अपडेट Bajaj Platina 100 New Colour Update

बजाज प्लैटिना 100cc एक बेहतरीन ज्यादा माइलेज और कम मेंटेनेंस में चलने वाली बाइक है | ज्यादा आपको फीचर इसमें देखने को नहीं मिलती है क्योंकि इस गाड़ी को रोज उपयोग में लाने और सब के बजट में आने का ख्याल रखा गया है | फिर भी आपको इसमें एलइडी डीआरएल मिलती है, मीटर आपको एनालॉग देखने को मिलता है |

साथ ही फ्यूल मीटर भी मिलती है | गोल्डन कलर के रियर सस्पेंशन मिलती है अभी इस गाड़ी में चार नए कलर को शामिल किया गया है जिसमें की गाड़ी की बॉडी पूरी ब्लैक है उस पर आपको स्टीकर के डिजाइन में डुएल टोन कलर को शामिल किया गया है |

यह रहे चार नए कलर के नाम

platina all colour
platina all colour
  • Black & Red
  • Black & Silver
  • Black & Gold
  • Black & Blue

इस बाइक में बजाज का 100cc (102 cc) इंजन देखने को मिलता है बेहतरीन पावर आपको देखने को मिल जाती है 7.9 PS की 7500 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है 8.3 एनएम की 5,500 आरपीएम पर और माइलेज 65+kmpl(बदलाव संभव).1255mm की व्हीलबेस, 200 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस , ASB ब्रेकिंग सिस्टम ,Tubular Single Down Tube with Lower Cradle फ्रेम, 807 mm की सीट हाइट 11 लीटर फ्यूल टैंक के साथ ये बाइक आती है |

बजाज प्लेटिना 100

एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 67,808
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 84,200

FAQ

Q. बजाज प्लेटिना 100 में कितने कलर में आती है ?

A. अभी इसमें 4 कलर आ रही है |

Q. बजाज प्लेटिना 100 क़ीमत ?

A. 67,808 रूपए की एक्सशोरूम से शुरू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *