बजाज डोमिनार 250 DualTone
जैसा कि दोस्तों हम जानते हैं बजाज ने अपने पसंदीदा बाइक डोमिनार में कीमत को कुछ कम किया है उसी के साथ-साथ आपको बता दें अभी हमें डोमिनार की 250 वाली वैरिंट पर तीन नए ड्यूल टोन कलर का आपको ऑप्शन देखने को मिलेगा यानी कि अब आपको नया कलर देखने को मिलेगा डोमिनार के 250 में सारे कलर आपको नीचे मैंने दिखाए हैं | इसकी कीमत की हम बात करेंगे दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत शुरू हो जाती है 1,54,176 (एक्स-शोरूम) रुपए से |

ये तिन कलर आपको देखने को मिलेगी रेसिंग रेड+मैट सिल्वर, साइट्रस रश+मैट सिल्वर, स्पार्कलिंग ब्लैक+मैट सिल्वर कलर जो गाड़ी की लुक को काफी ज्यादा बढ़ियां बनाती है इन कलर के अलावे कोई फीचर की बदलाव की बात करेंगे वह आपको देखने को नहीं मिला है कि अगर यही कलर में बदला हुई है और गाड़ी के यांत्रिक बदलाव की हम बात करेंगे उसमें भी कुछ नहीं बदला है वही आपको पहले की तरह इंजन और उसकी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी | और इसके डिजाइन के बारे में कंपनी ने कहा है कि इसे हमने काफी ज्यादा शार्प रखा है और इसमें आपको डिजिटल मीटर देखने को मिलता है साथ ही एलईडी हेड लाइट का उपयोग किया गया है जो कि बेहतर राइड के लिए गाड़ी तैयार हो |

बात करेंगे गाड़ी के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इसमें आपको देखने को मिलता है तो 248.8 सीसी का लिक्विडकूल फ्यूल इंजेक्शन इंजन जो आपको पावर देती है 27 बीएचपी की और टॉप पैदा करेगी 23. 5 न्यूटन मीटर के साथी आपको बता दें यह गाड़ी आती है डबल चैनल एबीएस के साथ सामने और पीछे आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है इसके टायर साइज की हम बात करेंगे फ्रंट में आपको मिलते हैं 100/80-17 के Tubeless टायर और रिवर्स में मिलते है 130/70-17 Tubeless टायर |
L X W X H : 2156 X 836 X 1112mm
Ground Clearance (mm) : 157
Kerb Weight (kg) : 180
Saddle Height (mm) : 800
Fuel Capacity : 13 लीटर
Bajaj Dominar 250 Price (दिल्ली में) अगस्त से अक्टूबर 2021 तक
- Ex-showroom कीमत : ₹ 1,54,176
- On-road कीमत : ₹ 1,78,940 ~ 1,82,480