2023 Bajaj Avenger Street 160 रिव्यु जाने बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 क़ीमत, फीचर, माइलेज, टॉप स्पीड

(Bajaj Avenger Street 160 Hindi review With Bajaj Avenger Street 160 features, specifications , with mileage top speed.)

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 5 गियर में आने वाले बेहतरीन क्रूजर बाइक है अभी आपको इसमें केवल एक ही वेरिएंट दी जा रही है स्टैंडर्ड के नाम से | तो आइये जानते है फुल रिव्यु के साथ माइलेज,टॉप स्पीड,फीचर,एक्स-शोरूम क़ीमत और ऑन रोड क़ीमत कितनी है |

Bajaj Avenger Street 160

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 स्पेसिफिकेशन

160 सीसी सेगमेंट में ये बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली स्पोर्टी बाइक है एलईडी डीआरएल और हलोजन हेडलाइट आने के बाद इसकी लुक्स काफी बढ़ गई है | 737mm की सीट की ऊंचाई सभी राइडर के लिए बेस्ट होगी |

  • इंजन : 160 cc
  • अधिकतम पॉवर : 14.79 bhp @ 8,500 आरपीएम
  • अधिकतम टॉर्क : 13.7 Nm @ 7,000 आरपीएम
  • माइलेज : 45+ kmpl* (बदलाव संभव)
  • टॉप स्पीड : 105 km/h *
  • सामने सस्पेंशन : टेलीस्कोपिक
  • पीछे सस्पेंशन : ट्विन शॉक अब्सोर्बेर
  • सामने ब्रेक : डिस्क 280mm सिंगल चैनल एबीएस
  • पीछे ब्रेक : ड्रम
  • सामने टायर : 90/90 – 17
  • पीछे टायर : 130/90 – 15
  • गाड़ी की लम्बाई : 2210 mm
  • चौड़ाई : 806 mm
  • ऊंचाई : 1070 mm
  • फ्यूल टैंक : 13 लीटर
  • व्हीलबेस :1,490 mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस : 169 mm
  • कर्ब वेट : 156 kg
  • सीट हाइट : 737 mm

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 फीचर

  • हलोजन हेडलाइट
  • बल्ब वाले टेललाइट
  • साइड स्टैंड सेंसर
  • एनालॉग कंसोल
  • ब्लैक एलाय व्हील
  • स्पोर्टी बैकरेस्ट
  • सिंगल सीट
  • एलईडी डीआरएल
  • फ्रंट डिस्क ब्रेक
  • क्रूजर लुक्स प्रोफाइल
  • काफी चौड़े पीछे वाली टायर
Bajaj Avenger Street 160 Features
Bajaj Avenger Street 160 Features

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 कलर

2 कलर का आप्शन देखने को मिलेगा इस बाइक में और वो कलर है Spicy Red और Ebony Black.

Bajaj Avenger Street 160 Colour
Bajaj Avenger Street 160 Colour

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 क़ीमत

यह कीमत आपको दिल्ली की बताई जा रही है जिसमें हमने बताया है सभी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत , इस कीमत में कुछ बदलाव देखने को मिल सकती है आगे हम आपको बताएंगे सभी राज्य में कीमत क्या है आइए तब तक जानते हैं सभी मॉडल की लेटेस्ट कीमत कितनी चल रही है….

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,11,827
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,35,557 ~ 1,39,800

FAQ

Q. बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 में कितनी वैरिएंट आती है ?

A. बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 एक ही वैरिएंट में आती है जिसमे आपको सिंगल चैनल एबीएस मिल जाती है |

Q. बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की क़ीमत ?

A. बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 ऑनरोड क़ीमत ₹ 1,35,557 से 1,39,800 तक जाती है |(दिल्ली में)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *