Bajaj Avenger 160 Street और Avenger 220 Cruise बाइक नई 2023 कीमत आ गई

आज हम बात करेंगे बजाज अवेंजर 160 स्ट्रीट और अवेंजर 220 क्रूज बाइक की नई कीमत के बारे में क्योंकि क़ीमत बढ़ने के बाद अब इसकी एक्स-शोरूम क़ीमत और ऑनरोड क़ीमत कितनी है आइये आपको बताते है ! बजाज कंपनी के द्वारा 100cc और इसके ऊपर की गाड़ी की कीमत बढ़ाने के बाद अब अवेंजर्स सीरीज भी महंगी हो गई है नए कीमत और पुराने कीमत में आप यहां पर अंतर देख पाएंगे !

Bajaj Avenger 220 Cruise

220cc में आने वाली बेस्ट क्रूजर बाइक है जिसमे आपको लगभग से माइलेज 40 kmpl (बदलाव संभव) की देखने को मिल जाती है | इसमें आपको 13 लीटर की फ्यूल टैंक देखने को मिलेगी |

Avenger 220 Cruis
Avenger 220 Cruis
  • पुरानी एक्स-शोरूम कीमत : Rs. 1,36,958
  • नई एक्स-शोरूम कीमत : Rs. 1,38,368
  • ऑन-रोड क़ीमत : Rs. 1,61,865 ~ 1,65,300

Bajaj Avenger 160 Street

160cc में आने वाली बेस्ट क्रूजर बाइक है जिसमे आपको लगभग से माइलेज 45 kmpl (बदलाव संभव) की देखने को मिल जाती है | इसमें आपको 13 लीटर की फ्यूल टैंक देखने को मिलेगी |

Bajaj Avenger 160 Street
Bajaj Avenger 160 Street
  • पुरानी एक्स-शोरूम कीमत : Rs. 1,08,780
  • नई एक्स-शोरूम कीमत : Rs. 1,11,827
  • ऑन-रोड क़ीमत : Rs. 1,32,901 ~ 1,36,771

यह कीमत की बढ़ोतरी जैसा कि आप देख रहे हैं यह कीमत बढ़ी है लेकिन आपको इन एवेंजर गाड़ियों पर कोई भी फीचर में बदला , इंजन में बदलाव पावर में बदलाव और डिजाइन और ग्राफ़िक्स में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिली है ! ये क़ीमत आपको दिल्ली की बताई जा रही है | कुछ रुपयों का बदलाव संभव है |Bajaj Avenger 220 Cruise में मिलता है 220cc का सिंगल सिलिंडर का ऑयल कूल्ड का bs6 इंजन फ्यूल इंजेक्शन साथ ही ये गाड़ी यहां पर पावर देती है 18.76 बीएचपी की वहीं टर्क पैदा करती है 17.55Nm की और वही बात करेंगे Bajaj Avenger 160 Street के बारे में तो इसमें मिलता है 160 cc का सिंगल सिलिंडर का एयर कूल्ड का bs6 इंजन फ्यूल इंजेक्शन साथ ही ये गाड़ी यहां पर पावर देती है 14.79 बीएचपी की वहीं टर्क पैदा करती है 13.7Nm की !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *