टीवीएस राइडर 125 के पॉपुलर होने में सबसे बड़ा रोल है इसके हाईटेक फीचर का जब गाड़ी लांच हुई थी तब अनाउंस किया गया था स्मार्ट कनेक्ट एडिशन में नई टेक फीचर को लाया जाएगा अब यह अपडेट हमें बाइक में देखने को मिल चुकी है अगर आप लेते हैं राइडर की टॉप मॉडल तो आपको यह बेहतरीन फीचर देखने को मिलेगी | तो आइए जानते हैं वह फीचर क्या है...
टीवीएस राइडर 125 SmartXonnect क्या है
टीवीएस राइडर 125 मे एक फीचर है जिसे हम जानते हैं स्मार्टकनेक्ट के नाम से इस फीचर के तहत नई मीटर कंसोल मिलती है | जिसमें मोबाइल कनेक्टिविटी के सारे फीचर शामिल है इसके साथ हेलमेट ना पहनने से वार्निंग भी दी जाती है तो ऐसी कुछ खास फीचर इसमें शामिल की गई है | ये रही फीचर की लिस्ट...
- कलर TFT डिस्प्ले (5 inch साइज़)
- ऑटो ब्राइटनेस सेंसर (1000 निट्स)
- वॉइस कमांड
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- कॉल मैनेजमेंट
- मोबाइल के सारी नोटिफिकेशन मीटर पर
- मैप और नेविगेशन
- मौसम की जानकारी
- स्पोर्ट्स के न्यूज़ अपडेट
- लास्ट पार्किंग लोकेशन
- राइड रिपोर्ट
- इनकमिंग कॉल अलर्ट
- राइडिंग एनालिटिक्स
- इमेज ट्रांसफर
यह कुछ ऐसे स्पेशल फीचर जो आपको स्मार्ट कनेक्ट वाली मॉडल में मिल रही है इसके अलावा आप अगर लेते हैं कोई भी मॉडल जो बिना स्मार्ट कनेक्ट के हैं उसमें भी आप को भर भर के फीचर देखने को मिलती है जैसे कि...
- 0 से 60 की स्पीड : 5.9 सेकंड में
- फुल डिजिटल मीटर
- क्लॉक
- सर्विस रिमाइंडर
- डिजिटल आरपीएम मीटर
- eco और पॉवर मोड स्विच
- USB चार्जिंग पोर्ट
- intelliGO
- Ambient Sensor
- Human Machine Interface Operation
- स्प्लिट सीट
- एलईडी हेडलाइट और drl
- अंडर सीट स्टोरेज
- गियर पैटर्न 1-N-2-3-4-5
इंजन की ताकत
टीवीएस राइडर 125 स्पोर्टी लुक वाली कम्यूटर बाइक है | 5 गियर से लैस ये बाइक आती है 124.8cc की एयर एंड ऑयल इंजन के साथ, जो कि पॉवर जेनेरेट करती है 11.4bhp की 7,500 आरपीएम पर और टॉर्क जेनरेट करती है 11.2Nm की 6,000 आरपीएम पर | लगभग से 99 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड कही जा रही है और 0 से 60 की स्पीड केवल 5.9 सेकंड में पूरा करती है | सामने मिलेंगे 80/100 - 17 Tubeless, 46P और पीछे 100/90 - 17 Tubeless, 55P वाले टायर | Monoshock, 5 step adj, Gas charged वाले सस्पेंशन पीछे दी गई है |
टीवीएस राइडर 125 क़ीमत और वैरिएंट
अभी टीवीएस की राइडर में 3 वैरिएंट उपलब्ध है जब यह गाड़ी लांच हुई थी उस समय केवल हमें स्प्लिट सीट का ही ऑप्शन देखने को मिलता था, समय के साथ लोगों के डिमांड पर अब बाइक सिंगल सीट वाली वैरिंट और स्मार्ट कनेक्ट फीचर के साथ आ गई है | (उत्तर प्रदेश)
सिंगल सीट डिस्क
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 94,911
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,15,416 ~ 1,18,450
डिस्क
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 96,711
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,16,694 ~ 1,19,456
सुपर स्क्वाड एडिशन
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 99,811
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,20,103 ~ 1,23,569
स्मार्टकनेक्ट
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,05,261
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,26,935 ~ 1,29,658